Death: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यहां टीम इंडिया की मैच में शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं हुई थी। मगर मुकाबला आगे बढ़ने के साथ – साथ भारत ने मैच को रोमांचक बना दिया है।
इस सब के बीच खिलाड़ियों और फैंस को बड़ा झटका लगा है। एक धाकड़ एथलीट के निधन (Death) से पूरे खेल जगह में शोक की लहार दौड़ पड़ी है। आइये जानते हैं कि कौन था ये खिलाड़ी –
इस खिलाड़ी का हुआ निधन
रेसलिंग जगत के प्रसिद्ध नाम और इंडिपेंडेंट रेसलर जैक्स डेन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका निधन (Death) महज 48 साल की उम्र में हुआ है, जिससे फैंस और जैक्स के करीबी ज्यादा दुखी हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई के एडम पीयर्स और निक एल्डिस ने भी अपना शोक व्यक्त किया है।
जैक्स डेन ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, नेशनल हैवीवेट टाइटल, टैग टीम चैंपियनशिप, और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीती। इसके अलावा भी उन्होंने कई कॉम्पिटिशन में भाग लिया और अपने फैंस का मनोरंजन किया।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक से खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, गंभीर-रोहित कभी नहीं देंगे मौका
नवंबर में आया था हार्ट अटैक
आपको बता दें कि जैक्स डेन को नवंबर में दिल का दौरा पड़ा था। मगर वे इससे उबर नहीं पाए और 25 दिसंबर को उनका निधन (Death) हो गया। इसके बाद से ही रेसलिंग जगत में शोक दौड़ गया और जैक्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए अपना दुःख जाहिर कर रहे हैं। एडम पीयर्स और निक एल्डिस ने X पर अपना भावुक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस की आँखें भी नम कर दी हैं। आप भी यह पोस्ट नीचे देख सकते हैं।
Only the good die young.
I don’t have the words, Godzilla. I’m forever grateful for the time we shared. And for the laughs. And the potatoes. And the random convos out of nowhere about life.
Rest well, brother.
Godspeed, @TheJaxDane. 🙏❤️ https://t.co/LA5s7CT9AB pic.twitter.com/se50uUdVrn— Adam Pearce (@ScrapDaddyAP) December 27, 2024
.@TheJaxDane was a total gentleman, a teddy bear, and a great presence in the locker room. A truly good man. His family are in my prayers.
Goodbye my friend. RIP.
— Nick Aldis (@RealNickAldis) December 27, 2024
यह भी पढ़ें: 90 के दशक के 3 हीरो, जिनकी हर फिल्म होती थी सुपरहिट, महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रहती थी भीड़