Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है। रोहित एंड कंपनी ने टूर्नामेंट के पहले तीनों मैचों में जीत हासिल करते हुए सुपर 8 चरण में अपनी जगह तय कर ली है। भारत ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को हराया। वहीं, उन्हें अपना अंतिम मैच 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ खेलना है।
इसके अलावा ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया ने भी सुपर 8 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां उनका सामना भारत से होने वाला है। आइये आपको बताते है कि दोनों टीमों के बीच टक्कर कब देखने को मिलेगी।
इस दिन होगा महा-मुकाबला
आईसीसी के मुताबिक भारतीय टीम (Team India) अपने ग्रुप में पहले 2 स्थानों में से किसी भी पोजीशन पर खत्म करे, वो ए1 टीम ही मानी जाएगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपने ग्रुप में किसी भी पोजीशन पर रहे, लेकिन उसे बी2 टीम माना जाएगा। इसके चलता स्पष्ट हो गया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 स्टेज में भिड़ंत होगी। यह मुकाबला 24 जून को सेंट लूसिया के मैदान पर खेला जाएगा।
सुपर 8 चरण में यह भारत (Team India) का अंतिम मैच होगा। इससे पहले नीली जर्सी वाली टीम 20 जून को बारबाडोस के मैदान पर मैच खेलेगी, जबकि इसके बाद उसे 22 जून को एंटिगुआ के मैदान पर अपना अगला मैच खेलना है। हालांकि, विपक्षियों के नाम अभी स्पष्ट नहीं हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में Team India का पलड़ा भारी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास के पन्नों को पलट कर देखें तो भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहा है। 20 ओवर प्रारूप के इस मेगा इवेंट में दोनों टीमों का आमना – सामना 5 बार हुआ है, जिसमें से 3 बार भारत ने जीत हासिल की है, जबकि 2 बार कंगारुओं को सफलता मिली है।
कैरेबियाई सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप में दोनों देशों की आखिरी बार टक्कर 2010 में ब्रिजटाउन स्टेडियम में हुआ था। तब ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन से भारत (Team India) को हरा दिया था।
हिसाब बराबर करना चाहेगी Team India!
गौरतलब है कि पिछले 2 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में कंगारुओं ने टीम इंडिया (Team India) को हराकर ख़िताब अपने नाम किया। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी मेजबान भारत ने लगातार 10 मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। मगर वहां भी कंगारुओं ने नीली जर्सी वाली टीम को पटखनी देकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। ऐसे में भारतीय फैंस और खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से हिसाब चुकता करना चाहेंगे।