Team India: भारतीय क्रिकेट टीम आज दुनिया की सबसे मजबूत और घातक टीमों में से एक है। इसमें खेलने वाले सभी खिलाड़ी अकेले के दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। मगर इसके बावजूद कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें उनके प्रदर्शन के मुताबिक तारीफ और प्रशंसा नहीं मिल पाती है।
आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया (Team India) के एक ऐसे ही अंडररेटेड खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने आईपीएल में अपने बैक टू बैक शतकों से सभी का दिल जीत लिया था।
यह खिलाड़ी है अंडररेटेड
टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए लगभग 12 वर्षों तक खेला और शानदार प्रदर्शन दिखाया। इसके अलावा आईपीएल भी गब्बर के बल्ले से जमकर रन उगले।
खासतौर पर साल 2020 उनके आईपीएल करियर का सबसे यादगार सीजन रहा। उन्होंने इस सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 600 से अधिक रन बनाए, जिसमें बैक टू बैक दो शतक भी शामिल रहे।
बैक टू बैक जड़े शतक
शिखर धवन ने आईपीएल 2020 में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जड़ा था। वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले ही मैच में गब्बर से दूसरा शतक जड़ इतिहास रच दिया। वे आईपीएल इतिहास में बैक टू बैक दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में खेले 222 मैचों की 221 पारियों में 35.25 की औसत से 6769 रन बनाए, जिसमें 2 शतकों के अलावा 51 अर्धशतक भी शामिल हैं।
संन्यास का किया ऐलान
शिखर धवन ने अगस्त 2024 में फैंस को बड़ा झटका देते हुए भारतीय क्रिकेट (Team India) से संन्यास की घोषणा कर दी। इसका मतलब हुआ हुआ कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूप, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे। इनके स्थान पर धवन अन्य देशों में होने वाली टी20 लीग्स में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस के होठों पर पिटबुल ने काटा, आनन-फानन में हुई सर्जरी, चेहरे पर आए 120 टांके