The Name Of The New Test Captain Of Team India Is Finalized
Team India

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में काफी निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया है। भारत (Team India) ने कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में पहला मुकाबला जीत लिया था, लेकिन हिटमैन की वापसी के साथ ही टीम इंडिया के प्रदर्शन में बड़ी गिरावट देखने को मिली। ऐसे में अब माना जा रहा है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा का कार्यकाल भी खत्म किया जा सकता है और बीसीसीआई ने नए कप्तान का नाम भी फाइनल कर लिया है।

रोहित का समय हुआ पूरा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले कुछ समय में काफी निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया है। भारत (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3 – 0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हिटमैन की कप्तानी कुछ खास नजर नहीं आ रही है। कंगारुओं ने श्रृंखला में 2 – 1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में इस सीरीज के साथ ही रोहित शर्मा टेस्ट प्रारूप से कप्तानी छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: साल 2024 खत्म होने से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, 10 दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Team India
Team India

दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान हैं और उन्होंने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी भी की है। मगर उनके वर्कलोड को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें फुल टाइम कप्तान नियुक्त करने से बचाना चाहेगी। ऐसे में रोहित के बाद रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के नए कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार शुभमन गिल और ऋषभ पंत होंगे। हालांकि, यहां भी पंत का पलड़ा अधिक भारी नजर आ रहा है।

शानदार रहा प्रदर्शन

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत को कप्तानी के मामले में शुभमन गिल से अधिक अनुभव है। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट का भी ऋषभ को अधिक अनुभव है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में कई यादगार पारियां खेली हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के बाद ऋषभ ही टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान के लिए पहली पसंद होंगे।

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक खेले 42 टेस्ट मैचों में 41.87 की औसत से 2847 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: जिन 3 खिलाड़ियों पर गंभीर-रोहित ने किया भरोसा, उन्हीं ने मेलबर्न में टीम इंडिया की डुबोई लुटिया

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...