Team India: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल रहे है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद हिटमैन वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते है। इन सब के बीच वनडे में कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी के लिए दो दिग्गज खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है। तो आइए जानते है कौन है वो दो खिलाड़ी जिन्हे सौंपी जा सकती है टीम इंडिया (Team India) की कमान।
ये खिलाड़ी बन सकता है Team India का ODI कप्तान
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा जा रहा है कि टी 20 के बाद अब वे जल्द ही टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते है। जिसके बाद माना जा रहा है कि वनडे में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान युवा खिलाड़ी शुभमन को बनाया जा सकता है। आपको बता दें, गिल इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी के साथ ही उन्होंने साल 2023 के बाद से टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल को ही 2027 वर्ल्ड कप (World Cup 2027) तक के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी सौंपी जा सकती है। आपको बता दें, जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में उन्हें टीम की कमान सौंपी गई थी। जिसमें भारतीय टीम को जीत भी मिली थी।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तान की जिम्मेदारी
एक तरफ जहां गिल को कप्तान बनाए जाने की चर्चा तेज है तो वही तो उपकप्तान की जिम्मेदारी के लिए स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का नाम सामने आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2027 तक वनडे फॉर्मेट में जायसवाल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। ये युवा खिलाड़ी इन दिनों टीम इंडिया (Team India) के लिए एक अहम खिलाड़ी बनकर उभर हैं।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खाफ शतक जड़ने के बाद जायसवाल सुर्खियों में छाए हुए है। अब ऐसे में खबरों की मानें तो आने वाले समय में उनको भारतीय टीम में अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।