The-New-Travis-Head-Born-In-Pakistan-Single-Handedly-Hit-40-Sixes-In-7-Matches-Scored-600-Runs-At-An-Average-Of-121

Pakistani Cricketer: ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। उन्होंने अपनी दमदार पारी से कई बार विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है। अब ट्रेविस हेड की तरह ही एक पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) का बल्ला जमकर बोल रहा है। आपको बता दें, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने महज 7 मैचों में 121 की औसत से 600 से ज्यादा रन कूट डाले है। जिसमें 60 छक्के भी शामिल है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही

Pakistani Cricketer
Pakistani Cricketer

दरअसल हम जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Cricketer) की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि साहिबजादा फरहान है। साहिबजादा फरहान इन दिनों घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से तबाही मचा रहे है। उन्होंने पाकिस्तान टी20 कप 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए रनों की बरसात कर दी है।  हैरानी की बात ये है कि शानदार प्रदर्शन के बाद भी यह खिलाड़ी नेशनल टीम में जगह बनाने को तरस रहा है। 

यह भी पढ़ें: 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर जिस खिलाड़ी की इज्जत का बनाया कोरमा, उसने ही IPL 2025 में मचाया असली तहलका

7 मैचों में जड़ डाले 600 से ज्यादा रन

Pakistani Cricketer
Pakistani Cricketer

पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) साहिबजादा फरहान ने नेशनल टी20 कप में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आपको बता दें, उन्होंने 7 मैचों में 3 शतक लगाए और टूर्नामेंट में कुल 605 रन बना डाले है। खास बात ये रही कि उनका औसत 121 जबकि स्ट्राइक रेट 189 के करीब रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 54 चौके और 40 छक्के भी निकले है। जो भी गेंदबाज उनके सामने आ रहा है वो उसके खिलाफ रनों की बारिश कर रहे हैं। उनके आंकड़े बताते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार हैं।

कौन है साहिबजादा फरहान?

Pakistani Cricketer
Pakistani Cricketer

साहिबजादा फरहान (Pakistani Cricketer) की बात करें तो वह दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में पाकिस्तान के लिए टी20 डेब्यू किया था। आखिरी बार वो 2024 में नेशनल टीम के लिए खेलते नजर आए थे और तभी से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। अब तक ये खिलाड़ी 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है, जिसमें उनके नाम 86 रन दर्ज हैं। 60 फर्स्ट क्लास मैचों में फरहान ने 4646 रन बनाए हैं। जिसमें 10 सेंचुरी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: बढ़ेगी टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की ताकत! गंभीर का साथ देने कोचिंग स्टाफ में शामिल होगा ये दिग्गज