Team India: भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे तेज गेंदबाज हुए हैं जिनका सामना करने में तमाम बल्लेबाजों की हेकड़ी निकल जाती है।अगर भारत के टॉप तेज गेंदबाजों की लिस्ट देखी जाए तो सिर्फ तीन ही गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने 155 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पार की है।
इसी कड़ी में आज हम टीम इंडिया (Team India) के उस तेज गेंदबाज के बारें में बात करेंगे जिसकी गेंदबाजी में बुलेट ट्रेन की रफ्तार देखने को मिलती है। लेकिन शानदार प्रदर्शन दिखने के बावजूद भी इस खिलाड़ी को पर्याप्त मौका नहीं दिया जाता है।
कौन है ये खिलाड़ी
हम जिस टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि अपनी तेज गति के लिए मशहूर तेज गेंदबाज मयंक यादव है। आपको बता दें, यादव को सिर्फ 4 आईपीएल मैचों के बाद भारतीय टी 20 टीम में शामिल कर लिया गया था। उन्होंने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी 20 सीरीज में भारत की ओर से डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने पैसों के लालच में छोड़ा भारत, विदेशी टीमों में बन गए विभीषण
एक मैच खेल महीनों करते है आराम
भारत-बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज में मयंक यादव को भी मौका दिया गया था। उन्हें पहली बार भारत के लिए खेलने का मौका भी मिला। इस सीरीज में मयंक ज्यादा विकेट चटकने में तो कामयाब नहीं हुए, लेकिन उन्होंने अपनी तेज और स्टीक लाइन लेंथ से सभी का दिल जीत लिया था।
इसके बाद यादव को चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिली थी। इससे पहले आईपीएल 2024 से भी मयंक को बहार होना पड़ा था।
आईपीएल 2024 में किया शानदार प्रदर्शन
मयंक को पहचान उस वक्त मिली थी, जब उन्होंने आईपीएल 2024 में एलएसजी के लिए अपनी तेज गति और सटीक लाइन लेंथ की वजह से विरोधी टीम पर कहर बरपाया था। आपको बता दें, वह आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज बने थे। मयंक ने आईपीएल 2024 में लगभग 156 किलीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।