IPL: क्रिकेट की दुनिया में कब किसकी किस्मत बदल जाए, कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ हुआ है उस खिलाड़ी के साथ जिसे आईपीएल (IPL) में लंबे समय तक नजरअंदाज किया गया। लेकिन अब उसी खिलाड़ी ने मेजर लीग क्रिकेट में निकोलस पूरन की कप्तानी में धमाल मचा दिया है और 313 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर सुर्खियों में आ गया है। तो आइए आपको बताते है कौन है ये खिलाड़ी….
इस खिलाड़ी ने ठोके 313 रुन

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल ओवन है। आपको बात दें, मेजर लीग क्रिकेट 2025 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एम आई न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन प्रीडम के बीच खेला गया। जिसे एम आई न्यूयॉर्क ने 5 रन से जीत कर मेजर लीग क्रिकेट का खिताब जीत लिया है।
इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवन को इस सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया है। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 313 रन बनाए है। खास बात यह है कि उन्हें इस टूर्नामेंट में 14 विकेट भी लिए है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..वेस्टइंडीज का 220 किलो का बल्लेबाज़ बना टी20 का बाप, डबल सेंचुरी से उड़ाया सबकुछ
IPL में नहीं मिला मौका
आपको बता दें, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को आईपीएल में बहुत सीमित मौके मिले है, जब भी वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने, तो उन्हें या तो निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया या सिर्फ एक-दो मैच के बाद बाहर कर दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि मिचेल ओवन आईपीएल (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे, और उन्हें एक मैच में प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया था।
लेकिन इस दौरान वह एक मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे, जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। भले ही यह खिलाड़ी आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया हो लेकिन अब यह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने है। हालांकि उनकी टीम वाशिंगटन फ्रीडम खिताब जीतने में नाकामयाब रही है।
डेब्यू मैच में ही 0 पर हुए आउट
आपको बता दें, मिचेल ओवल आईपीएल (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर 3 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। ओपन ने इस सीजन अपना आईपीएल डेब्यू तो किया, लेकिन इस दौरान वह बिना खाता खोले ही चलते बने। नतीजन उन्हें डेब्यू के बाद दूसरा मौका नहीं दिया गया।
अब जब मिचेल ओवेन ने MLC 2025 में 313 रन की ऐतिहासिक पारी खेली है, तो IPL 2026 की नीलामी में उनकी मांग काफी बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: 6 पारियां, सिर्फ फेलियर्स! 14,0, 26, 31, 20 और 0 रन… इस भारतीय बल्लेबाज़ ने लिया फ्लॉप का टैग