The Opener Broke All Cricket Records With A Strike Rate Of 308
Cricket

Cricket: क्रिकेट इतिहास में यूँ तो कई रिकॉर्ड बने और टूटे। मगर आज हम आपको जिस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। उसके बारे में जानकार आपको भी यकीन नहीं होगा। एक स्कूल के छात्र ने 116 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया इतिहास रच दिया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

टुटा 116 साल पुराना रिकॉर्ड

Cricket
Cricket

मुंबई में केसी गांधी इंग्लिश स्कूल के युवा बल्लेबाज प्रनव धनवाडे ने रेड बॉल क्रिकेट (Cricket) में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने 116 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने भंडारी कप इंटरस्कूल टूर्नामेंट में 327 गेंदों में नाबाद 1009 रन बनाकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।

धनवाडे की इस तूफानी पारी में 129 चौके और 59 छक्के शामिल थे, और उनका स्ट्राइक रेट रहा 308.56, जो रेड बॉल क्रिकेट (Cricket) में किसी बल्लेबाज के लिए अविश्वसनीय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से आगे निकली ये टीम, मैदान पर पहनेगी सोने की जर्सी, हर धागा हुआ ‘GOLD’ से डिज़ाइन

एकतरफा मुकाबला और ऐतिहासिक पारी

यह मुकाबला केसी गांधी इंग्लिश स्कूल और आर्य गुरुकुल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्य गुरुकुल की टीम महज 31 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में केसी गांधी स्कूल ने 1465/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें अकेले प्रनव ने 1009 रन बनाए।

धनवाडे ने शुरुआत में संभलकर खेला लेकिन एक बार सेट होने के बाद उन्होंने हर गेंदबाज़ की धज्जियाँ उड़ा दीं। उनकी बल्लेबाज़ी में सिर्फ ताकत ही नहीं, क्लास और निरंतरता भी साफ झलक रही थी।

रिकॉर्ड टूटने की गूंज

धनवाडे ने यह पारी खेलकर इंग्लैंड के ए.ई.जे. कॉलिन्स द्वारा बनाए गए 628* रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो साल 1899 से अटूट बना हुआ था।

उनकी यह पारी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई। बीसीसीआई, सचिन तेंदुलकर और कई पूर्व क्रिकेटर्स (Cricketers) ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें: किताबों से मोहब्बत करता है ये ड्राइवर, ऑटो को ही बना दिया चलती-फिरती लाइब्रेरी, पैसेंजर लेते हैं हजारों की राइड

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...