IPL: जब भी आईपीएल (IPL) की शुरुआत होती है तो एक से बढ़कर एक चेहरे ऐसे नजर आते हैं जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. आज हम ऐसे ही एक चेहरे के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी स्टेडियम में सबसे ज्यादा चर्चे में छाई रहती थी. आज भले ही उनकी टीम आईपीएल से गुम हो चुकी है लेकिन आज भी उनके किस्से कम नहीं हुए.
आज हम ऐसे ही एक गुमनाम टीम की मालकिन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका दिल रोहित शर्मा पर आ गया और नतीजा ऐसा हो गया था कि वह हर हाल में रोहित शर्मा से शादी करना चाहती थी.
IPL: इस फ्रेंचाइजी की मालकिन का रोहित शर्मा पर आया दिल
हम जिस फ्रेंचाइजी की मालकिन की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं गायत्री रेड्डी है जिन्होंने आईपीएल (IPL) की शुरुआत होने के साथ ही अपने पिता को डेक्कन चार्जर्स टीम बनाने में मदद की. जब यह टीम एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में आईपीएल खिताब जीती तो रोहित शर्मा भी उस टीम का हिस्सा थे जो आगे चलकर मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े और अपनी कप्तानी में टीम को खिताब जिताया,
लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि अपनी ही टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा पर गयात्री रेड्डी का दिल आ गया था जो उनसे शादी करने के लिए पूरी तरह से बेताब थी लेकिन उनका यह सपना साकार नहीं हो पाया तब जाकर गायत्री ने अनीश भाटिया से शादी रचा ली जिनके पिता अरुण भाटिया के पास एयर एशिया में भागीदारी थी.
आईपीएल की शुरुआत से ही चर्चा में रही
आईपीएल (IPL) की शुरुआत से ही गयात्री रेड्डी को अपनी टीम डेक्कन चार्जर्स के लिए चियर करते हुए देखा जाता था दरअसल गायत्री क्रॉनिकल अखबार के मालिक टी वेंकट राम रेड्डी की बेटी है जिन्होंने अपने पिता के अखबार में फीचर एडिटर की भूमिका भी निभाया है. 2009 में आईपीएल चैंपियन बनने के बाद डेक्कन चार्जर्स की टीम टूर्नामेंट 2012 में खत्म हो गई. इसके बाद सन टीवी ने हैदराबाद फ्रेंचाइजी खरीदी.
दोनों टीमों में क्या है कनेक्शन
आपको बता दे की आईपीएल (IPL) की शुरुआत में डेक्कन चार्ज का स्वामित्व डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड के पास था जिसमें कई स्टार खिलाड़ी हुआ करते थे. इसके बाद जब सन टीवी ने हैदराबाद की फ्रेंचाइजी की बोली जीती और बीसीसीआई ने 25 अक्टूबर 2012 को आईपीएल की नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद का ऐलान किया तो फिर इस टीम ने 2013 में अपना डेब्यू किया जिसकी मालकिन काव्य मारण है.