IPL 2025: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इन खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें इसका इनाम दे सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी, साईं सुदर्शन और अनिकेत वर्मा समेत आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चमकने वाले पांच खिलाड़ियों को टी20 स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। और चयनकर्ता उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में मौका दें सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…..
वैभव-सुदर्शन-अनिकेत को मौका

भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे के बाद बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है। अगस्त में खेली जानी वाली इस सीजन में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) में धमाल मचा रहे कई युवा क्रिकेटर्स को इस आगामी सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा। जिसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन और अनिकेत वर्मा का नाम भी शामिल हो सकता है। अपनी परफॉर्मेंस के दम इन तीनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी पेश की है।
इन दो खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
वैभव, सुदर्शन और अनिकेत के अलावा आईपीएल 2025 (IPL 2025) में धमाल मचा रहे 24 साल के प्रियांश आर्य को भी बांग्लादेश दौरे में भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। आपको बता दें, प्रियांश ने इसी साल पंजाब किंग्स के साथ डेब्यू किया है, लेकिन 11 मैचों में वो 347 रन बना चुके है इसमें एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी शामिल है। इसी के साथ ही पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे प्रभसिमरन सिंह को भी बांग्लादेश सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्होंने भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। इस सीजन उन्होंने 11 मैचों में 437 रन बनाए है।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की सम्भावित स्क्वाड
वैभव सूर्यवंशी, साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्य, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी रॉय है कि बांग्लादेश दौरे में भारतीय टीम कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस दौरे के लिए टीम इंडिया का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।