The Player Got A Heart Attack While Celebrating The Victory In The Cricket Field
The player got a heart attack while celebrating the victory in the cricket field

Cricket : कभी-कभी क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर वो पल आता है, जब जीत का जश्न भी भारी लगने लगता है। जब तालियों की गूंज के बीच एक सन्नाटा उतर आता है। जब एक मुस्कुराता चेहरा अचानक दुनिया को अलविदा कह देता है।

ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला लम्हा भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) ने हाल ही में देखा, जिसने न सिर्फ मैदान पर मौजूद हर शख्स की आंखें नम कर दीं, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को भी ग़मगीन कर दिया।

Cricket के मैदान पर पसरा मातम

Cricket

दरअसल हम क्रिकेट (Cricket) जगत की जिस दिल दहला देने वाली  घटना की बात कर रहे हैं वह 22 फरवरी 2024 को बेंगलुरु के RSI क्रिकेट ग्राउंड पर एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान घटी थी।

जैसे ही कर्नाटक की टीम ने इस क्रिकेट (Cricket) मैच में तमिलनाडु को हराया, मैदान पर जश्न का माहौल बन गया। खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगा रहे थे, तालियां बज रही थीं, मुस्कानें बिखर रही थीं। लेकिन उसी जश्न के बीच एक खिलाड़ी अचानक सीने में तेज दर्द के साथ मैदान पर गिर पड़ा।

यह भी पढ़ें-ये 3 नए नवेले खिलाड़ी करेंगे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में डेब्यू, कोच गंभीर लेकर जा रहे इंग्लैंड

होयसला की वो अंतिम पारी

वो खिलाड़ी थे कर्नाटक के 34 वर्षीय होयसला, एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ और तेज़ गेंदबाज़, जिन्होंने अंडर-25 और कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। क्रिकेट (Cricket) मैच की जीत का जश्न उनके चेहरे पर था, लेकिन अचानक उनकी सांसें लड़खड़ा गईं।

क्रिकेट (Cricket) के मैदान से उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अपस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उनके दिल ने धड़कना बंद कर दिया था। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई।

क्रिकेट, ज़िंदगी और जज़्बातों की कहानी

होयसला कोई आम खिलाड़ी नहीं थे। वो उन युवाओं में से थे जो बिना शोर किए, अपने खेल से पहचान बनाते हैं। उनकी आंखों में क्रिकेट (Cricket) के ऊंचे सपने थे और दिल में टीम के लिए जीत की आग। उनकी मौत ने  पूरे भारतीय क्रिकेट को झकझोर दिया।

होयसला का जाना हमें एक बार फिर ये याद दिलाता है कि क्रिकेट (Cricket) सिर्फ जीत-हार नहीं, ज़िंदगी और जज़्बातों का आईना है। जब उनकी टीम अगला मैच खेलेगी, तो मैदान पर एक खाली जगह जरूर महसूस होगी, वो जगह जिसे कभी एक मुस्कुराता हुआ, क्रिकेटर भरता था।

यह भी पढ़ें-इन 3 पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर्स ने की अपने ही भाई-बहन से शादी, एक के हैं 5 बेटियां