Did Not Get A Chance In Team India'S Squad For World Cup 2023, Now This Player Is Batting Brilliantly In The Asian Games

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इसी बीच भारतीय टीम के एक बल्लेबाज ने एशियन गेम्स (Asian Games) में धमाकेदार पारी खेल दी है। इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में नहीं चुना गया था। इस पारी से भारतीय बल्लेबाज ने टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा को मुंहतोड़ जवाब दिया है। फैंस का ऐसा मानना है की इस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व 2023  के 15 सदस्यी दल का हिस्सा होना चाहिए था। आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बताने वाले है। 

इस खिलाड़ी ने खेली तूफ़ानी पारी

Team India
Team India

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के मैच के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का रोमांच भले ही शुरू हो गया हो लेकिन टीम इंडिया (Team India) ने अभी अपने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)अभियान का आगाज नहीं किया है। भारतीय टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई में अपने पहले मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करेगी। इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबलें से पहले चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स (Asian Games) में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने तूफ़ानी पारी खेलकर वर्ल्ड कप के बीच पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। तिलक वर्मा ने तूफ़ानी अंदाज में अर्धशतकिय पारी खेलकर एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में बांग्लादेश से मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े,,‘वो सिर्फ अपने लिए खेलता हैं..’ वर्ल्ड कप के बीच में रवि शास्त्री ने विराट कोहली पर बोला हल्ला, बताया टीम इंडिया का खुदगर्ज खिलाड़ी 

मात्र 26 गेंदों में बनाए इतने रन

Tilak Varma
Tilak Varma

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एशियन गेम्स (Asian Games) के सेमीफाइनल में तूफ़ानी अंदाज में अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को मैच जिताने में यहां भूमिका निभाई। तिलक वर्मा ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके लगाए। तिलक वर्मा की इस पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 211.54 की रही। तिलक वर्मा की इस पारी के बाद फैंस का ऐसा मानना है की तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिलनी चाहिए थी। यह मध्यक्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के साथ जरूरत पड़ने पर गेंद से भी कमाल दिखा सकते है।

एशियन गेम्स (Asian Games) के सेमीफाइनल में बांग्लादेश पर जीत के साथ भारतीय टीम ने एक और मेडल पक्का कर लिया है। अगर एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबलें में टीम इंडिया (Team India) हार भी जाती है,तो उसके बाद भी टीम को सिल्वर मेडल मिलेगा। हालांकि टीम इंडिया की निगाहें गोल्ड मेडल जीतने पर है।

यह भी पढ़े,,“उनकी वजह से…”, रचिन रवींद्र ने पाकिस्तान को दिया मैन ऑफ द मैच बनने का श्रेय! इस बयान से मचाई सनसनी