IPL 2025: क्रिकेट के मैदान पर एक से बढ़कर एक कारनामें देखने को मिलते हैं जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ जाते है लेकिन इस वक्त आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच एक खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया है जिसकी शायद उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। जब आईपीएल के एक मुकाबले के दौरान गेंदबाज ने दोनों हाथों से गेंदबाजी करना शुरू किया तो हर कोई देखकर चौंक गया, क्योंकि इससे पहले शायद ही यह नजारा किसी ने देखा होगा।
खास बात तो यह थी कि इस खिलाड़ी का यह डेब्यू मैच था जिसने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन दिखाया, जिससे विश्व क्रिकेट पूरी तरह से चौंक गया।
IPL 2025: दोनों हाथों से गेंदबाजी कर इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिन्दु मेंडिस है जिन्होंने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें अपनी प्लेइंग 11 में जगह दी थी जिन्होंने 13 ओवर में गेंदबाजी करते हुए दोनों हाथों से जब गेंदबाजी की तो हर कोई हैरान रह गया।
जब उनके सामने अंग कृष रघुवंशी थे जो कि दाएं हाथ के बल्लेबाज थे तो उन्होंने बाएं हाथ से गेंदबाजी की और जब वेंकटेश अय्यर क्रीज पर आए जो कि बाएं हाथ के बल्लेबाज है तो उनके सामने कामेन्दु मेंडिस ने दाएं हाथ से गेंदबाजी की जो इस खिलाड़ी को अपने आप में ही कमाल बनता है। इस ओवर में ये गेंदबाज काफी ज्यादा सफल रहा जिसने चार रन देने के साथ ही एक विकेट भी हासिल किया।
75 लाख के खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में किया कमाल
आईपीएल में 18 साल के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ, वह कामेंदू मेंडिस ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से डेब्यू मैच में करके दिखा दिया। इस खिलाड़ी को नीलामी में 75 लाख में टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल किया था, जिन्हें सीजन के पहले तीनों मैच में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें आजमाया गया और उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को चौंका दिया।
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि टीम इंडिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने कई दफा कमाल दिखाया है और श्रीलंका टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।
एक ओवर के बाद नहीं मिला मौका
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक ओवर में गेंदबाजी करने के बाद इन्होंने पूरी तरह से केकेआर के बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा, पर बाद में इन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। मेंडिस ने बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में अपनी टीम के लिए 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद की टीम को 80 रन से हरा दिया।
Read Also: एक हार ने खोली RCB की आंखें, इस फ्लॉप खिलाड़ी को दिखाया प्लेइंग XI से बाहर का रास्ता