MS Dhoni : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास के बाद भी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हुए नजर आते है, इस दौरान फैंस के बीच यह चर्चा हो रही है की पूर्व कप्तान एमएस धोनी के टीम में मौजूद रहने के बाद भी टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे है, जिनकी सैलरी एमएस धोनी (MS Dhoni) से भी अधिक है। पूर्व कप्तान धोनी को सीएसके की फ्रेंचाईजी 12 करोड़ रुपये देती है, जबकि 3 खिलाड़ी इनसे ज्यादा की राशि फ्रेंचाईजी से लेते है, जिसके बारें में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
1. रवींद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के धाकड़ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है, उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम को कई महत्वपूर्ण मौकों पर जीत दिलाई है। आईपीएल 2023 के फाइनल में टीम को जीत दिलाने में इन्होंने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। जडेजा उन खिलाड़ियों में से एक है, जो टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) से अधिक की सैलरी लेते है। यह सीएसके से 16 करोड़ रुपये की सैलरी लेते है।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने अपनी ही कप्तानी में तैयार किया दूसरा ‘हिटमैन’, ODI में 250 रन जड़ने का रखता है दम