The Salary Of These 3 Players Of Chennai Super Kings Is More Than That Of Ms Dhoni.

3. डेरील मिशेल

Daryl Mitchell
Daryl Mitchell

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी डेरील मिशेल (Daryl Mitchell) को आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाईजी ने अपने स्क्वाड में शामिल किया था। कीवी ऑलराउंडर मिशेल को नीलामी में 14 करोड़ की बोली लगाई थी। इनकी सैलरी भी टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से 2 करोड़ रुपये ज्यादा है, दीपक चाहर के साथ दूसरे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है की इन्हे आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए टीम प्रबंधन रिलीज कर सकती है।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ यशस्वी नहीं ये घातक बल्लेबाज करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, देखकर दुश्मन गेंदबाज भी कांपते हैं थर-थर

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...