Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब इसकी तारीख और मेज़बान देश को लेकर स्थिति साफ हो चुकी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और बीसीसीआई (BCCI) के बीच हुई अहम बैठक के बाद यह तय हुआ है कि इस बार एशिया कप (Asia Cup 2025) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। आइए आपको बताते है एशिया कप 2025 के पूरे कार्यक्रम के बारे में….
कब से होगा टूर्नामेंट का आगाज़?

सूत्रों के अनुसार, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 7 सितंबर 2025 से होने की पूरी संभावना है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में 8 सितंबर से टूर्नामेंट शुरू होने की बात भी कही जा रही है। टूर्नामेंट का समापन 21 से 28 सितंबर के बीच फाइनल मुकाबले के साथ होगा। टी20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण अभ्यास के रूप में देखा जा रहा है।
इस पूरे टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के दुबई और अबू धाबी जैसे प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों में होगा। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप के लिए केवल 2 स्टेडियम का ही उपयोग होगा। बीसीसीआई इस आगामी टूर्नामेंट के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे है।
यह भी पढ़ें: ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए घोषित हुई वनडे और टी20 स्क्वाड, 24 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया गया दोनों टीमों का कप्तान
एक ही ग्रुप में होंगे भारत- पाकिस्तान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर क्रिकेट जगत में हलचल तेज हो गई है। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा। इस फैसले के बाद फैन्स में जबरदस्त रोमांच है, क्योंकि टूर्नामेंट की शुरुआत से ही दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने होंगी। यानी दोनों टीमों का मुकाबला ग्रुप स्टेज में होना तय माना जा रहा है।
ये टीमें लेंगी हिस्सा
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और अब इसकी आधिकारिक रूपरेखा भी लगभग तय हो चुकी है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान प्रमुख टीमें मानी जा रही हैं, जबकि यूएई, ओमान और हांगकांग को क्वालीफायर राउंड के ज़रिए मौका मिलेगा। जिससे मुकाबले और भी ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: टेस्ट स्क्वाड में ऋषभ पंत की जगह लेगा यह 27 वर्षीय विकेटकीपर, वनडे क्रिकेट में जड़ चुका है दोहरा शतक