Team India : भारतीय टीम इन दिनों कोई सीरीज नहीं खेल रही है लेकिन 19 सितंबर से शुरू होने वाली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद टीम का कार्यक्रम बहुत व्यस्त है। इस दौरान प्रशंसकों के बीच टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर प्रशंसक बात कर रहे है, उनका यह मानना है की चयनकर्ता उस स्टार क्रिकेटर को नजरअंदाज कर रहे है। अब धाकड़ भारतीय खिलाड़ी का टीम वापसी कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है, वह खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 के विश्व विजेता भारतीय दल का भी हिस्सा था।
इस खिलाड़ी का Team India में वापसी हुई मुश्किल

इन दिनों फैंस के बीच टीम इंडिया (Team India) के एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है। प्रशंसकों का यह मानना है की उस धाकड़ खिलाड़ी का अब टीम में दोबारा मौका मिलना बड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे है वह अन्य कोई नहीं स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) है।
जो टी20 विश्व कप 2024 के भारतीय टीम (Team India) के दल का हिस्सा रहे थे, हालांकि इस मेगा ईवेंट में एक भी मैच में उन्हे प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। उन्हे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम में नहीं चुना गया था, जिसके बाद यह कहा जा रहा है की शायद अब वह टीम के चयनकर्ताओं के योजना में शामिल नहीं है।
यह भी पढ़ें : केएल राहुल ने भी अचानक तीनों फॉर्मेट से कर दिया संन्यास का ऐलान! सनसनीखेज खबर से मचा हंगामा
इंटरनेशल क्रिकेट में मचाया है धमाल

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाया है, उन्होंने टी20 और वनडे फॉर्मेट में लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला है। अगर हम युजवेन्द्र चहल के करियर पर नजर डालें तो भारतीय खिलाड़ी ने 72 एकदिवसीय मुकाबलों की 69 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 121 विकेट लेने में सफलता पाई है।
इस दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 30.9 की रही है, जबकि ईकानमी रेट 5.26 की रही है। 42 रन देकर 6 विकेट लेना इनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है। वहीं अगर हम टी20 फॉर्मेट में 80 मैचों की 79 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 96 रन बनाएं है, इस दौरान 25 रन देकर 6 विकेट हासिल करना इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
यह भी पढ़ें : दर्शन के लिए वैष्णो देवी गए क्रिकेटर की हुई दर्दनाक मौत, पिता की भी हो चुकी थी मृत्यु, बेसहारा हुई मां और बहन