The Semi-Final Of Champions Trophy 2025 Will Be Played Between These 4 Teams

Champions Trophy 2025: अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज होना है। जिसका शेड्यूल जारी हो चुका है। आपको बता दें, इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जिसका खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है और दोनों टीमों की भिड़ंत 23 फरवरी को होनी है।

ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है। इस बीच, एक दिग्गज खिलाड़ी ने उन चार टीमों के नाम का खुलासा किया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। 

इन चार टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल 

Champions Trophy 2025

दरअसल पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमान ने हाल ही में बासित अली के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनलिस्ट के लिए अपनी शीर्ष पसंद का नाम बताया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के मुताबिक, इस मेगा इवेंट के  के अंतिम चार में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम पहुंचने में सफल रहेंगी। उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मेलबर्न और सिडनी टेस्ट से बाहर हुए 8 खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह

इस दिन होगा भारत-पाक का महामुकाबला

Champions Trophy 2025

आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। हाइब्रिड मॉडल के तहत भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने सारे मुकाबले यूएई में ही खेलेगी। ऐसे में भारतीय टीम अगर फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहती है, तो इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा।

इस दिन होगा भारतीय टीम के अभियान का आगाज

Champions Trophy 2025

आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। वहीं, 2 मार्च को टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: संजू-यशस्वी ओपनर, चहल-दुबे को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल