Cricket: क्रिकेट के चका- चौंध भरी इस दुनिया में कई खिलाड़ी ऐसी रहे जिन्होंने ठरकपन की सारी हदें पार कर दी है. इन्होंने भले ही क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर अपने प्रदर्शन से खूब सूर्खियां बटोरी हो लेकिन असल जिंदगी में इन्होंने जो किया, उससे ये ज्यादा चर्चा में रहे. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मुरली विजय की पर्सनल लाइफ आज किसी से छुपी नहीं है जिन्होंने किस तरह से शादी रचाई लेकिन आईपीएल के एक दिग्गज ने अपनी मां की दोस्त से ही शादी रचा ली.
मुरली विजय से भी आगे निकला Cricket का यह सितारा
भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय जिन्होंने अपने खास दोस्त दिनेश कार्तिक के साथ विश्वास घात करते हुए उनके पीठ पीछे उनके पत्नी के साथ चक्कर चलाया और फिर उनसे शादी कर ली, लेकिन यहां ललित मोदी की कहानी तो मुरली विजय से भी चार कदम आगे नजर आती है, जिनकी निजी जिंदगी की कई कहानियां रंगीनियत से भरी हुई है.
ललित मोदी ने 1991 में अपनी मां बीना मोदी और खुद से 10 साल बड़ी लड़की से शादी करने का फैसला लिया. ललित मोदी जिस मिनल से शादी करना चाहते थे वह उनकी मां की काफी अच्छी दोस्त थी जहां परिवार की नाराजगी को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए ललित मोदी ने 17 अक्टूबर 1991 में मीनल से शादी कर ली.
शॉर्ट टेंपर है ललित मोदी
ललित मोदी को लेकर यह भी कहा जाता है कि वह अपने परिवार में सबसे ज्यादा शॉर्ट टेंपर व्यक्ति है जो किसी की भी बात नहीं सुनते और केवल अपने मन की करते हैं. यही वजह है कि उनके कई काम निराले होता है. आपको बता दे की ललित मोदी के बिजनेस साम्राज्य में शराब, सिगरेट और पान मसाला के फेमस ब्रांड से लेकर रिटेल स्टोर, रेस्टोरेंट चेन, ट्रैवल कंपनी आदि शामिल है जिनकी संपत्ति भारतीय रुपए में कुल 4555 करोड रुपए के करीब बताई जाती है.
ललित मोदी के ऊपर है ये आरोप
आपको बता दे कि ललित मोदी के ऊपर इस वक्त मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई आरोप है. 2010 सीजन के बाद आईपीएल में दो नई टीमे शामिल हुई थी और उन पर आरोप है कि ललित मोदी ने टीमों की नीलामी के समय गलत तरीके अपनाए थे. साथ ही साथ मॉरीशस की एक कंपनी को आईपीएल का 425 करोड़ का ठेका देने का आरोप भी उनके ऊपर लगा है जिसमें 125 करोड़ कमीशन के रूप में उन्होंने लिए.
Read Also: चक्रवर्ती-बिश्नोई का डेब्यू, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार