Team: एशिया कप 2025 को लेकर तैयारियां जोरो पर है, 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट से पहले एक टीम (Team) को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें, एशिया कप शुरू होने से ठीक पहले टीम के कप्तान ने अपना नाम वापस ले लिया है। कप्तान के इस फैसले से टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की टेंशन बढ़ गई है।
ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इस खिलाड़ी को टीम रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा था। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
इस कप्तान ने अचानक टूर्नामेंट से वापस लिया नाम

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Team) के स्टार ऑलराउंडर और वनडे कप्तान मेंहदी हसन मिराज है। आपको बता दें, एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले ही मेंहदी हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट को करारा झटका दे दिया है, और आगामी नीदरलैंड सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया हैं।
यह भी पढ़ें: कितने अमीर हैं श्रेयस अय्यर? क्रिकेट से लेकर ब्रैंड एंडोर्समेंट से करोड़ों में होती है
इस सीरीज से वापस लिया नाम
आपको बता दें, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है, कि टीम (Team) के वनडे कप्तान मिराज ने 20 अगस्त से 4 सितंबर तक की छुट्टी ली है। इस दौरान वे नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 में हिस्सा नहीं लेंगे। यही सीरीज एशिया कप की तैयारियों का हिस्सा मानी जा रही थी। हसन का अचानक नाम वापस लेना टीम के संतुलन को प्रभावित कर सकता है।
टीम को लगा बड़ा झटका
स्टार ऑलराउंडर की गैरमौजूदगी से बांग्लादेश टीम (Team) को करारा झटका लग सकता है। वे न सिर्फ एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं बल्कि बल्लेबाजी क्रम में भी अपनी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। कई मौकों पर उन्होंने टीम को संकट से बाहर निकाला है। ऐसे में उनका बाहर होना टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों संतुलन को प्रभावित कर सकता है।
एशिया कप से ठीक पहले बांग्लादेश की तैयारियों में यह बाधा टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चुनौती है। अब देखना यह होगा कि क्या मिराज समय रहते टीम में वापसी करते हैं या चयनकर्ताओं को उनका विकल्प तलाशना पड़ेगा। फिलहाल बांग्लादेश की उम्मीद यही है कि मिराज व्यक्तिगत समस्याओं से उबरकर जल्द टीम से जुड़ेंगे और एशिया कप 2025 में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: गंदी राजनीति का शिकार हुए ये भारतीय खिलाड़ी, टैलेंट होने के बावजूद एशिया कप में नहीं मिली जगह