Australia Tour: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अगस्त 2025 में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस दौरे में टीम कंगारू टीम के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। बोर्ड ने इस बहुप्रतीक्षित दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने दोनों फॉर्मैट्स के लिए अपनी टीमों का ऐलान भी कर दिया है।
अगस्त में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम

दरअसल अगस्त में जो टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर जाएगी वह टीम इंडिया नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम है। जहां वह मेजबान टीम के साथ 6 मैचों की सीरीज खेलेगी जिसमें तीन टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले खेले जायेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मिलकर इस बहुप्रतीक्षित दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने दोनों फॉर्मैट्स के लिए अपनी टीमों का ऐलान भी कर दिया है।
Ready for the 🇦🇺 challenge!
South Africa have announced their squads for the Australian tour with #AidenMarkram and #TembaBavuma making their return to white-ball cricket! 👏🏻#AUSvSA pic.twitter.com/3H9es8Px6A
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 24, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुई भारतीय स्क्वाड, शुभमन – पराग समेत 14 अविवाहित खिलाड़ियों पर BCCI ने जताया भरोसा
Australia Tour के लिए टीम का हुआ ऐलान
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त में ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) के लिए अपनी टी20 और एकदिवसीय (वनडे) टीमों की घोषणा कर दी है। इस दौरे में दक्षिण अफ्रीका की दो अलग-अलग टीमें मैदान में उतरेंगी, जिनके कप्तान भी अलग-अलग होंगे। जहां एडेन मार्कराम को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं तेम्बा बावुमा एकदिवसीय टीम के कप्तान बनाए गए हैं।
टी20 टीम की कमान संभालेगा ये खिलाड़ी
टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण तैयार किया है। एडेन मार्कराम एक बार फिर टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे। इस टीम में रासी वैन डेर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा जैसे बड़े नामों के साथ कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है, जैसे नकाबा पीटर और क्वेना मफाका।
वनडे टीम की अगुवाई करेंगे तेम्बा बावुमा
वनडे टीम की जिम्मेदारी एक बार फिर अनुभवी कप्तान तेम्बा बावुमा को दी गई है। टीम में मैथ्यू ब्रीत्ज़के और टोनी डी ज़ोरज़ी जैसे नए खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं, जबकि ब्रेविस, मार्कराम और एनगिडी जैसे खिलाड़ी दोनों फॉर्मेट्स में नजर आएंगे। डेवाल्ड ब्रेविस, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, कैगिसो रबाडा और ट्रिस्टन स्टब्स दोनों टीमों का हिस्सा हैं।
Australia Tour के लिए साउथ अफ्रीका की पूरी स्क्वाड
टी20 स्क्वाड: एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, रासी वैन डेर डुसेन।
वनडे स्क्वाड: तेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन।
यह भी पढ़ें: फफक – फफक कर रोने लगे करुण नायर, टीम इंडिया से बाहर होने के बाद केएल राहुल ने दी सांत्वना