The-Wives-Of-These-5-Foreign-Cricketers-Are-Very-Beautiful

2. फाफ डू प्लेसिस

Faf Du Plesis With His Wife
Faf Du Plessis With His Wife

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) की पत्नी, जिनका नाम इमारी विसर  है। वह भी बेहद खूबसूरत है। इमारी विसर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इमारी विसर और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर (Cricketers) फाफ डू प्लेसिस की शादी 2013 में हूई थी। क्रिकेट जगत में फाफ डू प्लेसिस और इमारी विसर का जोड़ा भी अक्सर चर्चा में बना रहता है। फाफ डू प्लेसिस की पत्नी इमारी विसर भी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है,इमारी विसर ने स्नातक तक अपनी पढ़ाई पूरी की है।