There-Is-A-Race-To-Replace-Virat-Kohli-In-Team-India-These-3-Dangerous-Players-Are-At-The-Forefront-Of-The-Race

Team India: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली के रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि किंग कोहली भी जल्द ही क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते है। इसी के साथ ही उनके रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। आज हम आपको इस आर्टिकल में उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो किंग कोहली को रिप्लेस करने की रेस में सबसे आगे हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं वो तीन खिलाड़ी…..

कोहली को रिप्लेस करने की होड में सबसे आगे हैं ये तीन खिलाड़ी

Team India
Team India

1. श्रेयस अय्यर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का है। 30 वर्षीय अय्यर आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। ऐसे में वह टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह एक दमदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास टेस्ट क्रिकेट में अच्छा अनुभव है। उन्होंने अब तक 14 टेस्ट मैचों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शतक लगाकर उन्होंने शानदार शुरुआत की थी। ऐसे में वह किंग कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे आगे माने जा रहे है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लंबे इंतज़ार के बाद सफेद जर्सी में दिखेगा ये भारतीय स्टार, इंग्लैंड के खिलाफ तय हुई वापसी

2. सरफराज खान

इस लिस्ट में दूसरा नाम 27 वर्षीय सरफराज खान का है। सरफराज टीम इंडिया (Team India) में विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर आने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक माने जा रहे है। उन्होंने 82 प्रथम श्रेणी पारियों में 65.61 के शानदार औसत से 4,593 रन बनाए है, जिसमें 16 शतक शामिल है। ये आंकड़े दिखाते है कि वे घरेलू क्रिकेट में एक बड़ी ताकत है। इसके अलावा 2024 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में 62 रनों की तेज़ पारी खेली और इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक भी जड़ा था।

सरफराज स्पिन और तेज़ गेंदबाज़ी दोनों के खिलाफ जबरदस्त आत्मविश्वास से बल्लेबाज़ी करते, जिससे उनकी काबिलियत साफ़ नजर आई। सरफराज की रन बनाने की भूख और उनका अग्रेसिव खेल दर्शकों को किंग कोहली की याद दिलाता है।

3. देवदत्त पडिक्कल

इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का है। पडिक्कल ने साल 2019 में शानदार घरेलू सत्र के बाद सुर्खियां बटोरीं और उन्हें तुरंत 2020 के आईपीएल संस्करण के लिए आरसीबी ने चुन लिया। जिसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के लिए लगातार दो सत्रों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें 2021 में श्रीलंका दौरे के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया।

पडिक्कल को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बीच में ही टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया था। जिसके बाद उन्होंने चयनकर्ताओं द्वारा उन पर दिखाए गए विश्वास को चुकाया और धर्मशाला में पांचवें और अंतिम टेस्ट में महत्वपूर्ण पारी खेली। अब तक मिले सीमित अवसरों में उन्होंने दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम है। ऐसे में वह भी किंग कोहली (Virat Kohli) को रिप्लेस करने के प्रमुख दावेदार माने जा रहे है।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के संन्यास लेते ही ये 3 बूढ़े खिलाड़ी भी कर देंगे संन्यास का ऐलान, अब गंभीर कभी नहीं देंगे मौका