There Is A Ruckus In Psl 2025, These 5 Foreign Cricketers May Leave The League Scared Of India'S Attack

PSL 2025: मौजूदा समय में पाकिस्तान में जो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) का आयोजन हो रहा है, उस पर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर देखने को मिल सकता है. इस लीग में दुनिया के कई तमाम दिग्गज खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी खेलते नजर आ रहे हैं जो अब इस लीग को बीच में ही छोड़ने का मन बना सकते हैं, क्योंकि इस वक्त दोनों देशों के बीच युद्ध जैसा माहौल नजर आ रहा है.

PSL 2025: डेविड वार्नर

Psl 2025

आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद डेविड वार्नर ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला लिया जहां उन्होंने पीएसएल के ड्राफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और उन्हें जगह भी मिल गई जो कराची किंग्स टीम के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इस वक्त भारत- पाकिस्तान के बीच जिस तरह का माहौल है ऐसे में डेविड वार्नर अपने देश लौटने का फैसला कर सकते हैं, क्योंकि इस वक्त उनकी सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.

जोश लिटिल

Psl 2025

मुल्तान सुल्तान के लिए पीएसएल 2025 (PSL 2025) में जोश लिटिल को खेलते हुए देखा जा रहा है जो आयरलैंड के एक तेज गेंदबाज है. दरअसल आईपीएल 2025 के लिए इस खिलाड़ी ने भी अपना नाम दिया था जहां अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने पीएसएल 2025 में खेलने का फैसला लिया और अब अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन इस वक्त भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर यह खिलाड़ी भी कोई ठोस फैसला ले सकते हैं.

रासी वैन डेर डुसेन

दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन पीएसएल 2025 में शामिल तो जरूर हुए थे लेकिन कुछ समय पहले ही 36 वर्षीय इस बल्लेबाज ने व्यक्तिगत कारणों से इस टूर्नामेंट को छोड़ने का फैसला लिया जो इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की ओर से खेलते नजर आ रहे थे, जिनकी जगह पर टीम ने रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. आपको बता दे कि पीएसएल अब अपने अंतिम चरण पर नजर आ रहा है जहां कुछ मुकाबले के बाद इस लीग की समाप्ति हो सकती है.

सैम बिलिंग्स

आईपीएल 2025 में भी इस खिलाड़ी को किसी ने भी खरीदने में जब दिलचस्पी नहीं दिखाई तो इन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) की ओर कदम आगे बढ़ाया. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स पीएसएल में लाहौर कलंदर का हिस्सा है

जिन्होंने अपनी टीम के लिए कई दफा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है लेकिन इस वक्त दोनों देशों के बीच जिस तरह की स्थिति है ऐसे में इस खिलाड़ी को बहुत जल्द ही पाकिस्तान छोड़ने का फैसला लेना पड़ सकता है.

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) में कराची किंग्स का हिस्सा है जो उनका पहला सीजन माना जा रहा है. 34 वर्षीय इस खिलाड़ी में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के लिए खेलने का काम किया है जो इस वक्त डेविड वॉर्नर की कप्तानी में कराची किंग्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं.

लेकिन वहां की परिस्थितियों को देखते हुए केन विलियमसन भी अब ज्यादा दिनों तक पाकिस्तान में नहीं रह सकते हैं. उन्हें जल्द ही अपनी सुरक्षा को देखकर वहां से अपने देश रवाना होना होगा.

Read Also: IPL में धोनी के बाद अब ऋतुराज भी आउट, CSK की कप्तानी अब होगी इस खिलाड़ी के पास