Pakistan: आजकल आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। ऐसे कई देश हैं जो आतंकवाद से पूरी तरह प्रभावित हैं। इन देशों में आतंकवादी हमले बहुत आम हो गए हैं। लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां हर 14 घंटे में एक आतंकी हमला होता है। बात यहीं खत्म नहीं होती, ये आंकड़े रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं. ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस’ और ‘ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स’ ने कुछ महीने पहले आतंकवाद पर अपनी रिपोर्ट जारी की थी। इस लिस्ट में अफगानिस्तान टॉप पर था. लेकिन पूरी कहानी कुछ और है. इस लिस्ट में पाकिस्तान (Pakistan) छठे स्थान पर था लेकिन पिछले साल सबसे ज्यादा आतंकी हमले पाकिस्तान में हुए.
साल 2023 में Pakistan में हुए 70 फीसदी ज्यादा आतंकी घटनाएं
इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज की रिपोर्ट में बताई गई है की पिछेल साल की तुलना में साल 2023 में 70 फीसदी ज्यादा आतंकी घटनाएं हैं. इनमें मौतों की संख्या 81 फीसदी ज्यादा है. जबकि घायलों की संख्या 62 फीसदी ज्यादा थी. रिपोर्ट में आगे बताया गया है की 2023 में पाकिस्तान (Pakistan) में कम से कम 645 आतंकवादी हमले हुए, जिनमें 976 लोग मारे गए और 1,354 घायल हुए। इस हिसाब से हर 14 घंटे में एक आतंकी हमला हुआ है और लोगों की जान गई है. 2022 का आंकड़ा बताता है की उस साल 380 हमले हुए थे, जिनमें 539 लोग मारे गए और 836 घायल हुए थे ।
रोहित शर्मा ने फैंस को दिया झटका, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का फैसला
टूट गया एक दशक का रिकॉर्ड
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में इतने भयानक हमले हुए कि एक दशक के सभी रिकॉर्ड टूट गए. उनका मानना है की पड़ोसी देश अफगानिस्तान में जब से तालिबान का कब्जा हुआ है तब से हिंसा के मामले काफी बढ़ें हैं. अगर देख के सुरक्षा बलों साल के दौरान हुए दौरान सैकड़ों हमलों और प्रयासों विफल नहीं करते तो और ज्यादा लोगों की मौत होतीऔर घायल होते। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है की अधिकतर हमला पाकिस्तानी तालिबान द्वारा किया गया है.