Actress: साल 2024 मनोरंजन जगत के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस साल हमने इंडस्ट्री के कई सितारों को खोया। साल के जाते-जाते कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा। वहीं अब साल 2025 की शुरुआत में ही इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि फेमस एक्ट्रेस अंजना रहमान का 60 साल की उम्र में निधन हो गया है।
इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दोड़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस (Actress) की मौत शुक्रवार को रात करीब 1:10 बजे हुई है। चलिए आपको बताते हैं कौन है एक्ट्रेस अंजना रहमान।
Actress अंजना रहमान का हुआ निधन
National Film Award winning actress Anjana Rahman has passed away. She died at 1:10 am on Saturday, while undergoing treatment at BSMMU Hospital in the capital. She was 60. #Anjana #death #actresseshttps://t.co/zvuGR9M8yv
— Prothom Alo English (@ProthomaloEN) January 4, 2025
एक्ट्रेस (Actress) अंजना रहमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रही हैं। वह कई दिनों से बीमार चल रही थीं। कथित तौर पर उन्हें हल्का बुखार था फिर उन्हें ब्लड में इंफेक्शन हो गया था। उनका इलाज ढाका, बांग्लादेश के बंगबंधु शेख मुजीब यूनिवर्सिटी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो 1 जनवरी को उन्हें MSMMU में शिफ्ट कर दिया गया।
लेकिन हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। लेकिन एक्ट्रेस जिंदगी से जंग हार गईं और उनका निधन हो गया। आर्टिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष मीशा सवदागोर ने प्रोथोम आलो से अंजना की मौत की पुष्टि की है।
Actress ने 300 से ज्यादा फिल्मों मे किया काम
बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) अंजना रहमान (Anjana Rahman)ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों की गिनती की जाए तो वो 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अंजना ने परिणीता में लोलिता का किरदार निभाया था जो एक यादगार रोल है और इसके लिए उन्हें बांग्लादेश के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
अंजना ने बांग्लादेश की फिल्मों के साथ-साथ श्रीलंकन, पाकिस्तानी, नेपाली और तुर्की की फिल्मों में भी काम किया है। वहीं उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है।
हिंदू धर्म छोड़ मुस्लिम बनीं थी Actress
बता दें कि अंजना रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था। जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनका दिल एक मुस्लिम प्रोड्यूसर-डायरेक्टर पर आ गया जिनका नाम अजीजुर रहमान बुली था। शादी से पहले अंजना रहमान का पूरा नाम अंजना साहा था। वहीं मुस्लिम से शादी करने के बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया। हालांकि एक्ट्रेस (Actress) के निधन से उनके परिवार वाले और फैंस शोक में हैं और उनकी आत्मा की शांति के दुआ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 335 करोड़ के मालिक हैं धर्मेंद्र, लेकिन इस वजह से सनी देओल और बॉबी को नहीं देंगे अपनी प्रॉपर्टी में से फूटी कौड़ी