Player: कोई नहीं जानता कि कब कौन मर जाएगा. लोग आज यहाँ हैं, कौन जानता है कि अगली सदी में हम फिर कभी न मिलें. अगर ऐसा आपके परिवार के किसी सदस्य या आपके किसी जानने वाले के साथ होता है, तो ऐसा लगता है जैसे आपका दिल हिल गया हो. आजकल आईपीएल का सीजन है और हर कोई मैच देखने में व्यस्त है और सभी की नज़रें मैच पर टिकी हुई हैं.
आइए जानें कौन है वो 20 वर्षीय खिलाड़ी (Player) जिसकी मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. उसकी मौत ने उसके परिवार वालों की खुशियां छीन ली हैं.
इस Player ने दुनिया को कहा अलविदा

आपको बता दें कि यह कोई और खिलाड़ी (Player) नहीं बल्कि कांगड़ा जिला के अंतर्गत शाहपुर का एक राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी है जिसकी मौत हो गई है. 20 वर्षीय सागर समयाल पुत्र जराम सिंह (महलू) को ब्रेन ट्यूमर था और उसका पीजीआई चंडीगढ़ में ट्रीटमेंट चल रहा था. डॉक्टरों ने तुरंत उसे टांडा रेफर कर दिया. कल रात उसकी मौत हो गई. आज सागर का अंतिम संस्कार झुलाड़ स्थित श्मशान घाट में किया गया.
Also Read… रोहित-सूर्या के तूफान में उड़े सीएसके के गेंदबाज, मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 9 विकेट रौंदा
चार साल पिता का हुआ निधन
सागर गब्बर के नाम से जाने जाते थे. वह राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी (Player) थे. वह शाहपुर फुटबॉल अकादमी के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे. उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया और जिला कांगड़ा फुटबॉल अकादमी के अध्यक्ष राकेश चौहान ने उनके निधन पर दुख जताया है. बता दें कि सागर बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता की चार साल पहले मौत हो गई थी.
इनदोनों को छोड़ दिया अकेला
सागर की एक बहन भी है. मां सीमा अपने दोनों बच्चों की परवरिश और पढ़ाई-लिखाई के लिए बहुत मेहनत कर रही थीं. उन्हें उम्मीद थी कि सागर बड़ा होकर उनके सपनों को पूरा करेगा, लेकिन खेल के मैदान में अपना लोहा मनवाने वाला सागर (Player) बीमारी से जंग हार गया.
फुटबॉल जगत के कई प्रमुख लोगों ने सागर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, राकेश चौहान, अश्वनी बिल्ला, विजय लगवाल और फुटबॉल अकादमी के सदस्य सागर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.