There Is Mourning In The Sports World During The Ind Vs Sl Series, A Legendary Player Died Suddenly

IND vs SL: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहां रोहित ब्रेगेड लंकाई टीम (IND vs SL) के साथ वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। लेकिन इसी बीच एक पूर्व क्रिकेटर की मौत की खबर सामने आने से पूरे क्रिकेट जगत में मातम छा गया है। अपने देश के लिए 100 टेस्ट खेल चुके इस खिलाड़ी ने ना केवल हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है बल्कि इन्होंने कई देशों के लिए कोचिंग भूमिकाओं में भी काफी काम किया है। मात्र 55 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाला ये क्रिकेटर कौन है आईए जानते हैं।

क्रिकेट जगत को लगा बड़ा झटका

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

5 अगस्त का दिन इंग्लैंड क्रिकेट के लिए एक बहुत ही बड़ी दुखद खबर लेकर सामने आया है, क्योंकि आज इंग्लिश टीम के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है। उन्होंने अपने देश के लिए टेस्ट और वनडे मैचों (IND vs SL) में खूब रन बनाए हैं, साथ ही 2010 से लेकर 2022 के बीच उन्होंने कई टीमों के कोच के तौर पर भी काम किया है। इस खिलाड़ी का यूं जल्दी ही चले जाना इंग्लेड क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खुद थॉर्प के निधन की पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड ने लिखा-  हमें ये खबर साझा करते हुए काफी दुख हो रहा है कि ग्राहम थोर्प का आज निधन हो गया है।

बीमारी का अभी तक नहीं हुआ खुलासा

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

1993 से 2005 के बीच इंग्लैड़ के लिए बतौर बल्लेबाज खेलने वाले ग्राहम ने ऑस्ट्रेलिया से अपने कोचिंग करियर की शुरूआत की थी, यहां पर उन्हें डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ काम करने का मौका मिला था। ऑस्ट्रेलिया के बाद उन्हें वेल्स क्रिकेट बोर्ड में भी बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। 2022 में जब इन्हें अफ़ग़ानिस्तान के मुख्य कोच के पद के लिए नामित किया गया था तो इसी के बाद वो गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 से ही ग्राहम अपनी बीमारी से लड़ रहे थे हालांकि उन्हें क्या बीमारी थी इसकी सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

शानदार था थोर्प का करियर

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

1993 में इंग्लैड टीम से टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले थोर्प ने पहला ही मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था, उसी मैच में दर्शकों और बोर्ड को दिख गया था कि ये बल्लेबाज एकदिन टीम का स्टार खिलाड़ी बनेगा। हुआ भी कुछ ऐसा ही समय बीतता गया और समय के साथ थोर्प ने अपनी बल्लेबाजी का तराशा। अपने पूरे करियर में उन्होंने कुल 100 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 44.66 की औसत से 6,744 रन बनाए थे।

ये फोर्मेट उन्हें काफी पंसद था इसमें उन्होंने 16 शतक और 39 अर्धशतक जड़े थे। टेस्ट के अलावा उन्होंने 82 वनडे मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.18 की औसत से कुल 2,380 रन बनाए थे। इस फोर्मेट में उनके नाम एक भी शतक नहीं है हालांकि उन्होंने इसमें 21 अर्धशतक जरूर बनाए थे।

Gold Price Today: सावन के तीसरे सोमवार को सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए आपके शहर में क्या लेटेस्ट रेट