There-Is-No-Greater-Pride-Than-Playing-For-India-Sarfaraz-Advice-Younger-Brother-Musheer-Khan

Musheer Khan: अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत ने यह मैच दो विकेट से जीत लिया. टीम के कप्तान उदय सहारण (Uday Saharan) ने बहुत अच्छी पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) भी अंडर-19 टीम में खेल रहे हैं. अब मुशीर ने अपने बड़े भाई सरफराज द्वारा दी गई सलाह को शेयर किया है.

Musheer Khan ने साझा की बड़े भाई की सलाह

Musheer Khan

पूरे टूर्नामेंट के दौरान, मुशीर खान (Musheer Khan) ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है. आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ, पहले ही दो शतक लगा चुके हैं. वह टूर्नामेंट में एक से अधिक शतक बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। आईसीसी के साथ बातचीत में, मुशीर ने भारत के अंडर -19 विश्व कप 2024 टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बड़े भाई सरफराज द्वारा शेयर किए गए सलाह को याद किया। उन्होंने कहा,

“पहली बात जो उन्होंने मुझसे कही, वह यह थी कि भारत के लिए खेलने से बड़ा कोई गौरव नहीं है। उन्होंने मुझसे कहा कि मैदान पर आनंद लो और जब भी मौका मिले – चाहे बल्ले से या गेंद से – तुम्हें किसी भी स्थिति में टीम को ऊपर उठाना है और खेल जीतना है. उन्होंने मुझसे कहा कि पूरे मन से खेलो क्योंकि तुम देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हो। मैंने सरफराज से बहुत कुछ सीखा है – वह कैसे बल्लेबाजी करता है, कैसे वह हमेशा अपनी टीम के लिए मैच जीतने के बारे में सोचते रहते है और कैसे वह अपनी पारी बनाते है।”

नंबर 3 पर शुभमन गिल को रिप्लेस करेगा विराट कोहली का दोस्त, एमएस धोनी का कहलाता है बहुत बड़ा दुश्मन 

लगातार टीम इंडिया पांचवी बार फाइनल में

Under 19 Team India

भारत ने मंगलवार, 6 फरवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर लगातार पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया। 245 रन का पीछा करने उतरी टीम ने 12 ओवर में 36 रन पर 4 विकेट खो दिए। लेकिन बाद में सचिन दास और कप्तान उदय सहारन ने पारी को बखूबी संभाला और मैच जिताऊ साझेदारी की. सचिन दास ने 96 रनों की पारी खेली जबकि उदय सहारण ने महत्वपूर्ण 81 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले गुजरात की फ्रेंचाइजी ने बदला टीम का हेड कोच, आशीष नेहरा नहीं, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

"