03.) मोईन अली
मूल रूप से पाकिस्तानी, लेकिन जन्मजात से इंग्लैंड के मोईन अली (Moeen Ali) क्रिकेट जगत के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं। 36 साल की उम्र में उन्होंने दूसरी और आखरी बार संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे पहले संन्यास के बाद उन्होंने हाल ही में आयोजित हुई एशेज सीरीज खेलने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद सीरीज में उन्होंने बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर अपने करियर का शानदार अंदाज में अंत किया। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज तथा दाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में शानदार ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (Cricket) करियर में 68 टेस्ट मैचों में 3094 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 204 विकेट भी हासिल किए वनडे की बात करें तो उन्होंने 129 एकदिवसीय मैचों में 2212 रन बनाने के साथ-साथ 99 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वहीं 74 टी20 मैचों में 1076 रन बनाने वाले मोईन अली ने 42 विकेट भी नाम लिए अपने नाम किए हैं।