There Was A Stir In The Cricket World, 4 Players Retired Together

02) कुशाल माला

क्रिकेट जगत में मची खलबली, एक साथ 4 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, लिस्ट में धोनी के चेले का नाम भी शामिल 

आपको बताते चलें कि नेपाल के बोलिंग ऑलराउंडर कुशाल माला (Kushal Malla) ने भी इसी हफ्ते संन्यास का ऐलान कर दिया। यह फैसला बहुत रोमांचक और हैरान कर देने वाला था। क्योंकि मैं उम्र में भी इतने सीनियर नहीं है, जो इस समय सन्यास कर ले सके। उनकी उम्र अभी मात्र 20 साल ही बताई जा रही है। इस सन्यास के पीछे वजह चाहे जो भी रही हो, इसके बारे में मीडिया में अब तक कोई बात नहीं हुई है। लेकिन अचानक यूं किसी युवा क्रिकेटर का सन्यास लेना क्रिकेट (Cricket) जगत के लिए शर्मनाक है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27 वनडे मैचों में 626 रन बनाए हैं। वहीं 18 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा 15 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 187 रन बनाए हैं और 5 विकेट अपने नाम किए हैं।