01.) मनोज तिवारी
किसी जमाने में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खास रहे मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने भी इसी हफ्ते अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिलने के कारण उन्होंने संन्यास की घोषणा की। उनका क्रिकेट करियर बहुत शानदार रहा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (Cricket) में उन्हें 12 वनडे में खेलने का मौका मिला, इस दौरान उन्होंने 287 रन बनाए। तो वहीं तीन टी20 मैचों में उन्होंने 15 रन बनाए। हालांकि आईपीएल में उनका एवरेज प्रदर्शन रहा है, उन्होंने 98 आईपीएल मैचों में 1695 रन बनाए हैं। वह दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स इलेवन और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ भी खेल चुके हैं। उनके सन्यास के पीछे उन्होंने कोई खास वजह बताई नहीं है, लेकिन टीम में सिलेक्ट ना होना ही एक अहम वजह बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें:- मैदान पर फिर लौट रहे सचिन, इरफान और यूसुफ पठान, टी20 लीग खेलने इंग्लैंड होंगे रवाना
चहल को छोड़ धनश्री संजू सैमसन के साथ निभा रही है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, लीक VIDEO से हुआ पर्दाफाश