There Was A Stir In The Cricket World, A Female Batsman Got Up From The Stretcher And Scored A Century
There was a stir in the cricket world, a female batsman got up from the stretcher and scored a century

Cricket: खेल के मैदान पर एक खिलाड़ी को अलग-अलग तरह की परिस्थितियों झेलना पड़ती है. कई बार यह देखा जाता है कि कुछ खिलाड़ी इसे झेल नहीं पाते हैं और कमजोर पड़ने लगते हैं लेकिन आज हम जिस महिला खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं उसने क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर जिस तरह अपने मजबूत हौसले का परिचय दिया है, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

इस वक्त बढ़ती गर्मी से जहां हर कोई परेशान है, इस महिला खिलाड़ी को भी मैदान पर चक्कर आ गए जिसे स्ट्रेचर पर बाहर जाना पड़ा. इसके बावजूद भी जब मैदान पर वह वापस लौटी तो शतकीय पारी खेल कर मुंह तोड़ जवाब दिया.

Cricket: स्ट्रेचर से उठकर मचाया तूफान

Cricket

हम यहां जिस महिला खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज है जिन्होने खेल (Cricket) के मैदान पर अपना अद्भुत साहस दिखाया. मैच के दौरान इस खिलाड़ी की जांघ में खिंचाव देखने को मिला. ज्यादा तकलीफ होने के कारण खिलाड़ी को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा लेकिन इस खिलाड़ी ने जब अपनी टीम की स्थिति को बिगड़ते हुए देखा तो वह अपने आप को दोबारा से मैदान पर वापसी करने से रोक नहीं पाई.

यह जानते हुए भी कि वह काफी ज्यादा दर्द में है. उन्होंने मैदान पर वापसी की और न केवल वापसी की बल्कि तूफानी शतक भी लगाया. भले ही इस मुकाबले में उनकी टीम जीतने में असफल रही लेकिन टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज ने जो शतकीय पारी खेली और आत्मविश्वास दिखाया, वह काबिले तारीफ रही.

कुछ ही गेंद में लगाया शतक

Cricket

वेस्टइंडीज की कप्तान हेली ने वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के मुकाबले में चोट के बाद वापसी करते हुए 113 गेंद में 114 रन बनाकर शतकीय पारी खेली. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी (Cricket) करते हुए 50 ओवर में 244 रन बनाएं जहां वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान हेली मैथ्यूज ने बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी शानदार तरीके से की.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत ठीक रही लेकिन बीच में टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा. नतीजा यह हुआ कि स्कॉटलैंड ने इस मुकाबले में शानदार तरीके से जीत हासिल की. दरअसल भारत में होने वाली महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए अंतिम दो टीमों को चुनने के मकसद से इस मुकाबले का आयोजन किया गया था जिसमें स्कॉटलैंड ने बाजी मार ली.

Read Also: 6,6,6,6,6,6,4,4,4….आंधी-तूफान भी शर्मा जाए! ऑस्ट्रेलियाई सितारे ने कूटे 437 रन, बना डाले सारे रिकॉर्ड्स धूल