There Was A Wave Of Grief In The Cricket World, Indian Player Died Of A Heart Attack

Indian Player: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा है। फैंस अभी इस हार से उभर भी नहीं पाए थे। के इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) की हाल ही में हर्ट अटैक आने से मौक हो गई है। पूर्व खिलाड़ी के निधन की खबर से उनके फैंस और भारतीय खिलाड़ियों को झटका लगा है। ऐसे में आइए जानते है क्या है पूरा मामला…

पूर्व खिलाड़ी की हार्ट अटैक से हुई मौत

Suvojit Banerjee
Suvojit Banerjee

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो पूर्व भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) और बंगाल के क्रिकेटर शुबोजीत बनर्जी है। आपको बता दें, शुबोजीत बनर्जी की बीते महीने अचानक मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुबोजीत सुबह ब्रेकफास्ट करने के बाद वह आराम करने के लिए अपने रूम में गए थे इसके बाद जैसे ही वो सोए तो उसके बाद दोबारा नहीं उठे। उनके परिवार वाले जब उन्हें अस्पताल ले गए, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक्सपर्ट्स के अनुसार, शुबोजीत की मौत की वजह उनकी अनियंत्रित लाइफस्टाइल थी।

यह भी पढ़ें: हार्दिक-गिल नहीं, टीम इंडिया का वनडे उपकप्तान बनेगा 31 साल का दिग्गज खिलाड़ी, BCCI ने लिया फैसला

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Suvojit Banerjee
Suvojit Banerjee

बंगाल के क्रिकेटर शुबोजीत बनर्जी (Indian Player) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 2014 में बंगाल के लिए अपना डेब्यू किया था। उस समय लक्ष्मीरतन शुक्ला टीम के कप्तान हुआ करते थे, जो मौजूदा समय में टीम के कोच के पद पर कार्यरत हैं। ओडिशा के खिलाफ खेले उस मैच में शुबोजीत ने 31 गेंदों में 53 रन की पारी खेली थी।

रणजी ट्रॉफी में शुबोजीत बनर्जी ने अपना डेब्यू 2014 में ही वडोदरा के लिए विरुद्ध किया था। मैच की दूसरी पारी में उन्होंने बल्ले से अच्छा परफॉर्म किया था। उन्होंने अपने घरेलू करियर में ईस्ट बंगाल के लिए भी खेला और टीम की अगुवाई भी की।

यह भी पढ़ें: धनक्षी वर्मा ने युजवेंद्र चहल से की इतने करोड़ एलिमनी की डिमांड! रकम जानकर पैरों तले निकल जाएगी जमीन