World Cup 2023: चार साल के बाद एक बार आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फिर इस साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजन किया जाना है। भारत 2011 के बाद एक बार फिर इसकी मेजबानी करने जा रहा है। दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें- भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नीदरलैंड दक्षिण अफ्रीका इसमें हिस्सा लेंगी व खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। आइए क्रिकेट के इस महाकुंभ से जुड़ी तमाम जानकारी जानते हैं।
भारत पहली बार करेगा वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन
भारत इस साल होने वाले आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले साल 1987, 1996 व 2011 में भारत ने अन्य एशियाई टीमों के साथ संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी की थी। बता दें कि 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होगा। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इन 10 शहरों में होंगे विश्व कप के मुकाबले
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा जब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन पूरी तरह से भारत में ही होगा। बता दें कि कुल 10 शहरों में विश्व कप के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। उन शहरों में अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 जीतने के सपना होगा चूर-चूर, ये 5 खिलाड़ी करेंगे काम खराब
भारत-पाकिस्तान महामुकाबला इस दिन होगा
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती हैं, दर्शकों को एक बेहद धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलता है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेदों का असर क्रिकेट के मैदान पर भी नजर आता है। ये दोनों ही टीमों अब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भिड़ेंगी। बता दें कि यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
राउंड रॉबिन में इस साल खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023
क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ जाएगा जब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाएगा। बता दें कि इस बार यह राउंड रॉबिन फॉर्मैट में खेला जाएगा। यानि प्रत्येक टीम बाकि 9 टीमों के साथ भिड़ेंगी। अंक तालिका में चोटी की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी। सेमीफाइनल में जीतने वाली दो टीमें फाइनल में खिताब के लिए टकराएंगी।
विश्व कप से पहले वॉर्म-अप मुकाबले खेलेगी टीमें
दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खिताब के लिए लड़ेंगी। हालांकि इससे पहले तमाम टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलेगी। बता दें कि ये प्रैक्टिस मुकाबले भारत के तीन शहरों- गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरूवनंतपुरम में खेले जाएंगे। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। भारत का अभ्यास मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड के साथ होगा।
ऐसा है वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्युल
वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए सभी टीमें कमर कस चुकी है। साथ ही पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को छोड़, अन्य सभी 7 टीमों ने विश्व कप के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल स्टार्क, एडम ज़ैम्पा और मिच मार्श।
इंग्लैंड स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, आदिल राशिद, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड स्क्वॉड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, मैट हेनरी, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, ट्रेंट बोल्ट, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल युवा और रचिन रवींद्र।
नीदरलैंड स्क्वॉड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और शारिज़ अहमद।
दक्षिण अफ्रीका स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएट्जी, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और रासी वैन डेर डुसेन।
अफगानिस्तान स्क्वॉड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।
पाकिस्तान संभावित स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-अल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, हारिस रउफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद हारिस।
बांग्लादेश संभावित स्क्वॉड: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, महेदी हसन, अनामुल हक और अफीफ हुसैन।
श्रीलंका संभावित स्क्वॉड: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, मथीशा पथिराना महेश थीक्षणा, दुनिथ वेलालग और कसुन राजिथा।