These 11 Cricketers Retired
These 11 cricketers retired

Cricket: मौजूदा समय में खेले जा रहे आईपीएल में क्रिकेट (Cricket) फैंस अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का समर्थन करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच देखा जाए तो कई दिग्गज चेहरों ने इस साल अपने फैंस को झटका देते हुए संन्यास लेने का ऐलान किया, जिसमें एक से बढ़कर एक दिग्गज चेहरे शामिल है.

Cricket: ऋषि धवन

Cricket

टीम इंडिया के पेस बोलिंग ऑलराउंडर ऋषि धवन ने इस साल आधिकारिक रूप से सीमित ओवरों के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान लिया, जिन्होंने 34 साल की उम्र में यह फैसला लिया. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेले थे जिसमें उनके नाम दो विकेट दर्ज है. वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के लिए भी 39 मैच खेल चुके हैं.

मार्टिन गुप्टिल

Cricket

न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने इस साल की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 2009 में क्रिकेट डेब्यू किया और 2022 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. वह अपनी टीम के लिए 198 वनडे, 122 T20 और 47 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिनके नाम 23 अंतरराष्ट्रीय शतक है.

वरुण आरोन

वरुण जो झारखंड के तेज गेंदबाज हैं उन्होंने 20 साल की शुरुआत में 10 जनवरी 2025 को प्रतिनिधि क्रिकेट (Cricket) से संन्यास का ऐलान किया जिन्होंने 2011 से 2015 के बीच भारत के लिए 9 वनडे और 9 टेस्ट मैच में 19 विकेट लेने का काम किया है, जिनकी चोट ने उनके करियर को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया.

तमीम इकबाल

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने 10 जनवरी 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, जिन्होंने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी-20 मैच अपनी टीम के लिए खेल चुके हैं.

शापुर जारदान

अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापुर जारदान ने 31 जनवरी 2025 को सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए 44 एक दिवसीय और 36 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में प्रतिनिधित्व करते हुए 80 विकेट लिया.

रिद्धिमान साहा

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान शाहा ने पहले ही यह पुष्टि कर दी थी कि रणजी ट्रॉफी 2024 से 2025 स्तर पर उनका आखिरी क्रिकेट टूर्नामेंट होगा. इसके बाद वह खेल के सभी प्रारूप से संन्यास ले लेंगे. 2007 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रिद्धिमान साहा ने अपने 11 साल के करियर में केवल 40 टेस्ट मैच खेलने का काम किया.

मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने 6 फरवरी 2025 को वनडे क्रिकेट (Cricket) से संन्यास की घोषणा की जिन्होंने इस प्रारूप में 71 मैच खेलते हुए 1495 रन बनाए हैं और 48 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए हैं.

दिमुथ करुणारत्ने

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने ने फरवरी 2025 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा, जिन्होंने 100वें टेस्ट के बाद यह फैसला लिया. इस खिलाड़ी ने 100 टेस्ट और 50 वनडे में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 7222 और 1316 रन बनाएं.

स्टीव स्मिथ

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले स्टीव स्मिथ ने अपने 15 साल के लंबे वनडे करियर को यहां समाप्त करने का फैसला लिया जिन्होंने 170 वनडे मैंचो में 5800 रन बनाए हैं.

मुशफिकुर रहीम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद मुशफिकुर रहीम ने अपने वनडे करियर से संन्यास का ऐलान किया जिन्होंने अपने देश के लिए 274 वनडे मैच खेलते हुए 7795 रन बनाए हैं.

महमुदुल्लाह

बांग्लादेश के लिए जैसे ही मुशफिकुर रहीम ने संन्यास का ऐलान किया उसके कुछ समय बाद ही महमुदुल्लाह ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Cricket) के सभी प्रारूपण से संन्यास लिया जो अपने देश के लिए कुल 50 टेस्ट, 239 वनडे और 141 टी-20 मैच खेलते हुए 2914 टेस्ट रन, 5689 वनडे रन और 2444 T20 रन बनाए हैं.