These 12 Bangladesh Players Remained Unsold In Ipl 2025 Mega Auction

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। जिसके बाद से ही आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा नीलामी विवादों में फंसती नजर आ रही है। आपको बता दें, इस नीलामी में एक भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीददार नहीं मिला है। जिसके बाद अब आरोप – प्रत्यारोप का सिलसिला चालू हो गया है। इसी के साथ ही बीसीसीआई पर पक्षपात के आरोप लगाए गए हैं। इसी कड़ी में जानते है उन 12 बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बारे में जो इस मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह गए है।

ये खिलाड़ी रह गए अनसोल्ड

Ipl 2025
Ipl 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में कोई भी बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीददार नहीं मिला है। जिससे बांग्लादेश में प्रशंसक और क्रिकेट प्रेमी बेहद निराश हैं। इसी के साथ ही मेगा नीलामी में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को न खरीदे जाने पर बीसीसीआई पर तमाम आरोप लगाए जा रहे है।  आपको बता दें, अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज और लिटन दास जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के नाम शामिल है।

बांग्लादेशी अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Ipl 2025
Ipl 2025

मुस्तफिजुर रहमान – 2 करोड़ रुपये , मेहदी हसन मिराज – 1 करोड़ रुपये, शाकिब अल हसन – 1 करोड़ रुपये, तस्कीन अहमद – 1 करोड़ रुपये , रिशाद हुसैन – 75 लाख रुपये, लिटन दास – 75 लाख रुपये, तौहीद हृदॉय – 75 लाख रुपये, शोरिफुल इस्लाम – 75 लाख रुपये, तंजीम हसन साकिब – 75 लाख रुपये, मेहदी हसन – 75 लाख रुपये, हसन महमूद – 75 लाख रुपये, नाहिद राणा – 75 लाख रुपये

BCCI पर लगे बड़े आरोप

Ipl 2025
Ipl 2025

खिलाड़ियों के इस बहिष्कार ने कई अटकलों को जन्म दे दिया है, कुछ लोगों ने बीसीसीआई पर आईपीएल फ्रेंचाइजी को बांग्लादेशी खिलाड़ियों से बचने का निर्देश देने का आरोप लगाया है। क्रिकेट प्रेमी डॉ. मारूफ ने ट्वीट किया, “आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कोई बांग्लादेशी खिलाड़ी नहीं! अजीब!” एक अन्य उपयोगकर्ता, अनिल ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, “वे पहले ही खुद को पाकिस्तान को बेच चुके हैं।”

बता दें कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। ढाका में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की हाल ही में गिरफ्तारी हुई है। इससे बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान! गिल कप्तान, 5 विकेटकीपर्स को एक साथ मिला मौका

"