Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आपने आखिरी आईसीसी ख़िताब चैंपियन ट्रॉफी के रूप में जीता था। मगर इस वाकिए को अब 10 साल से अधिक समय गुजर चुका है और फैंस तब से कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतज़ार कर रहे हैं।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था। मगर फाइनल मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका के आधार पर में टीम इंडिया ने 2025 में पाकिस्तान में खेल जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आइये आपको बताते है कि इस मेगा इवेंट के लिए भारत की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है।
रोहित – विराट जाएंगे पाकिस्तान
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाने से इंकार कर सकते हैं। मगर अब रोहित और कोहली का पाकिस्तान जाना तय नजर आ रहा है।
रोहित शर्मा 36 और विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं। ऐसे में यह संभावित रूप से उनका आखिरी वाइट बॉल आईसीसी टूर्नामेंट होगा। इसलिए ये दोनों ही इसे मिस नहीं करना चाहेंगे। साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली बड़े देशप्रेमी हैं। ये भारत को चैंपियन बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में दाल पाकिस्तान जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें
ये भारतीय खिलाड़ी भी जाएंगे पाकिस्तान
चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए भारत (Team India) की स्क्वाड में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों को उम्र और फिटनेस के चलते ड्रॉप करना पड़ सकता है। उनके स्थान पर नए और युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किए जाने की संभावना है।
यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, सुयश शर्मा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने का मौका मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं कि इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड कैसी हो सकती है?
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड –
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुयश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित-विराट ने चुनी टीम इंडिया, अगरकर ने भी भरी हामी, अब ये 15 खिलाड़ी जाएंगे वेस्टइंडीज