These 15 Players Will Be Selected For Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो जाएगा। इस मेगा इवेंट में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमों को 12 जनवरी तक अपनी स्क्वाड का ऐलान करना है। बीसीसीआई ने भी अपने खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। हार्दिक पांड्या को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान नहीं बनाया जाएगा। उनके स्थान पर एक अन्य दिग्गज को जिम्मेदारी सौंपने की योजना बनाई जा रही है।

हार्दिक नहीं होंगे उपकप्तान

Hardik Pandya And Suryakumar Yadav
Hardik Pandya And Suryakumar Yadav

दरअसल, बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान खबर आई थी कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वनडे प्रारूप के नए संभावित कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक को उपकप्तान भी बनाया जाना काफी मुश्किल है। उनके स्थान पर केएल राहुल या जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा का डिप्टी नियुक्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सहवाग के दोनों बेटों समेत भतीजे को मिला डेब्यू का मौका

इन खिलाड़ियों का होगा चयन

Team India
Team India

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल भी स्क्वाड का हिस्सा होंगे। साथ ही यशस्वी जायसवाल को भी वनडे प्रारूप में आजमाया जा सकता है। हालांकि, वे उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी मुश्किल है। बहरहाल आइये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India Odi
Team India Odi

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा