विराट-यशस्वी नहीं , ये 2 बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा के फेवरेट, एक तो Odi कप्तान बनने की रेस में शामिल

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला बीते दिन कटक में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम (Team India) ने अपने कप्तान रोहित शर्मा के शतक के दम जीतकर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में हिटमैन की आखिरकार फॉर्म में वापसी हुई। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 90 गेंदों में 119 रन ठोके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। जिसके बाद पोस्ट मैच शो में इस खिलाड़ी ने बातों बातों में अपने चहेते बल्लेबाजों का नाम बता दिया। तो आइए जानते है कौन है वो दो बल्लेबाज जो है हिटमैन के फेवरेट

ये 2 बल्लेबाज है रोहित शर्मा के फेवरेट

Team India
Team India

रोहित शर्मा ने मैच के बाद पोस्ट मैच शो के दौरान इंटरव्यू में इस मैच को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि यह मुकाबला कितना अहम था। साथ ही उन्होंने इस दौरान खुलासा किया कि उन्हें किन दो भारतीय बल्लेबाजों (Team India) के साथ बैटिंग करना पसंद है।आपको बता दें, हिटमैन ने कहा कि “ जब आप काली मिट्टी पर खेलते हैं तो पिच को देखते हुए, पिच थोड़ी फिसलती है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप बल्ले का पूरा चेहरा दिखाएं।

फिर वे शरीर में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे और जगह नहीं दे रहे थे इसलिए मैंने भी अपनी योजना तैयार की। मैंने ब्रेक का यूज़ किया और जाहिर है, मुझे गिल और फिर श्रेयस से अच्छा सपोर्ट मिला। हम एक-दूसरे के साथ बल्लेबाजी का मजा लेते हैं, गिल बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मैंने उन्हें करीब से देखा है और वे स्थिति से घबराते नहीं हैं.” रोहित के इस स्टेटमेंट के बाद बाते होने लगी कि अय्यर और शुभमन गिल ही रोहित के फेवरेट बैट्समैन है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में ‘फ्लॉप’ का टैग लेकर बैठा है ODI में 18426 रन बनाने वाला दिग्गज, रोहित-विराट से भी खराब रहा है रिकॉर्ड

वनडे कप्तानी की रेस में शामिल ये खिलाड़ी

Team India
Team India

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद वे वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) की कमान संभाल रहे है। लेकिन रोहित शर्मा अब 37 वर्ष के हो गए है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे जल्द ही टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास की घोषणा कर सकते है। जिसके बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल रोहित को बतौर कप्तान रिप्लेस कर सकते है।

आपको बता दें, गिल भारत के अगले वनडे और टेस्ट कप्तान बनने के लिए तगड़े दावेदारों में से एक हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने गिल को भारत का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। जिसके बाद ये साफ हो गया है कि मैनेजमेंट गिल को अगले वनडे कप्तान के रूप में देख रही है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संजू सैमसन की टीम इंडिया में वाइल्डकार्ड एंट्री! गंभीर के चहेते को करेंगे रिप्लेस