Team India

Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। जिसमें रोहित शर्मा की टीम को पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India)  को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। ऐसे में भारत के हार्दिक पंड्या का जहां नाम नजर नहीं आ रहा है। वहीं उनकी जगह टीम इंडिया का मैनेजमेंट अन्य दो इंडियन ऑलराउंडर्स को मौका दे सकती है।

इस खिलाड़ी की Team India में होगी एंट्री 

Team India
Team India

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को  इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया है। जिसमें टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दो चार दिवसीय टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। इसके लिए इंडिया-ए की टीम में नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया है। बोर्ड ये देखना चाहता है कि इंडिया-ए के लिए खेलते हुए नितीश कुमार रेड्डी 10 से 15 ओवर्स का लंबा स्पेल फेंक सकते हैं या नहीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुणे के मैदान भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद सेलेक्टर्स की मीटिंग होनी है। इस मीटिंग के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। जिसमें नितीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर के नाम पर मुहर लग सकती है।

इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

Team India
Team India

भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India)  में नेट गेंदबाज सहित कई खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। जिसमें गाबा टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हो सकती है। बता दें, शार्दुल अब चोट से पूरी तरह रिकवर हो गए है और वो मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेल रहे हैं।

साथ ही रेड्डी ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो टेस्ट मैच और फिर एक इंट्रा स्क्वॉड मैच भी खेलते नजर आने वाले हैं। अब देखना होगा कि बोर्ड ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में किन-किन खिलाड़ियों को मौका देता है। भारत का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ के मैदान में खेला जाएगा।

रणबीर कपूर से शादी के बाद कंगाल हुई आलिया भट्ट, कपड़े खरीदने तक के नहीं है पैसे, पाई-पाई के लिए हुई मोहताज

"