टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने जा रहे हैं ये 2 खूंखार तेज गेंदबाज, टेस्ट खेलने जाएंगे वेस्टइंडीज

हाल ही में आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलने के बाद भारतीय टीम (Team India) अब वेस्टइंडीज दौरे के साथ नई शुरुआत करने वाली है। इस टूर पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों वाली 3 सीरीज खेलनी हैं। हालांकि भारतीय टीम इस सीरीज में भी अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मिस करने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम इंडिया में किस तेज गेंदबाज को टेस्ट श्रंखला के लिए आखिर चुना जाता है।

जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे ये दो गेंदबाज

टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने जा रहे हैं ये 2 खूंखार तेज गेंदबाज, टेस्ट खेलने जाएंगे वेस्टइंडीज
Jasprit Bumrah

आपको बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बदले भारतीय टीम में शामिल होने के लिए इस समय केवल 2 तेज गेंदबाजों का नाम सामने आ रहा है। जिसमें पहले नाम अर्शदीप सिंह का सामने आ रहा है, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के बाद लेफ्ट आर्म पेसर की भारतीय टीम में हमेशा से ही कमी खली है। अर्शदीप सिंह का यदि टीम में चयन होता हैं तो वे दोनों दिग्गज गेंदबाजों की कमी एकसाथ ही पूरी कर देंगे। उन्होंने अभी तक 7 मैचों में 35.19 की औसत से 21 विकेट लिए हैं।

वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक भी टेस्ट फॉर्मेट के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। उमरान मलिक सीमित ओवर क्रिकेट में इतने सफल नहीं हो पाए, मगर टेस्ट क्रिकेट में उनकी हार्ड लेंथ चल भी सकती है। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले इस तेज गेंदबाज ने मात्र 7 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने मात्र 4.46 की इकॉनमी से करीब 12 विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह की कब होगी टीम में वापसी?

टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने जा रहे हैं ये 2 खूंखार तेज गेंदबाज, टेस्ट खेलने जाएंगे वेस्टइंडीज
Jasprit Bumrah

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल सितंबर 2022 से ही टीम से बाहर हैं। इस पेसर गेंदबाज के लोअर बैक में चोट है और इस समय भी वह अपनी रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्होंने चोटिल होने के कारण से भारत की तमाम महत्वपूर्ण सीरीज मिस कर दी, साथ ही वे पिछले साल आयोजित हुए टी20 विश्व कप का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। वहीं हाल ही में इंग्लैंड के ओवल में आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी वे बाहर रहे। लेकिन, अब तकरीबन पूरे एक साल बाद सितंबर 2023 में वह एशिया कप (Asia Cup 2023) के दौरान ब्लू जर्सी में दिखाई भी दे सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

विराट कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई में कूदा पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा- जलन की वजह से गौतम गंभीर ने करवाई लड़ाई 

क्रिकेट इतिहास में टी20 का सबसे बड़ा टारगेट हुआ चेज़, चौकों छक्कों की बारिश से बन गए 500 से भी ज्यादा रन