IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मेगा ऑक्शन से पहले कई फ्रेंचाइजियां बड़े फैसले ले सकती हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की माने तो इस बार दो टीमें अपने वर्तमान कप्तान को रिलीज करने जा रही हैं। माना जा रहा है कि दोनों फ्रेंचाइजियां अब नई लीडरशिप की तलाश में हैं और टीम की बागडोर किसी युवा या अनुभवी नए खिलाड़ी को सौंप सकती हैं। तो आइए जानते है कौन है ये दो फ्रेंचाजियां……
IPL 2026 में नए खिलाड़ियों को टीम की कमान सौंपेंगी ये 2 फ्रेंचाइजी

1. कोलकाता नाइट राइडर्स
शाहरुख खान की इस टीम ने IPL 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था, लेकिन आईपीएल 2025 में टीम ने अय्यर को रिलीज कर अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी थीं। आपको बता दें, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद रहाणे को इस साल ये जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उनकी कप्तानी में केकेआर इस साल कुछ खास कमाल नहीं कर पाई नतीजन टीम प्लेऑफ में पहुंचने से पहले ही बाहर हो गई।
इस पूरे सीजन टीम का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा, ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले केकेआर उन्हें रिलीज सकती है और मेगा ऑक्शन में नए विकल्प तलाशेगी।
यह भी पढ़ें: मैदान पर दिखा अनोखा नज़ारा, जुड़वाँ खिलाड़ियों की वजह से UP T20 League में मच गया हड़कंप
2. लखनऊ सुपर जायंट्स
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था और कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन इस सीजन पंत उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। आईपीएल 2025 में उन्होंने 13 मैचों में महज 100 रन बनाए थे, साथ ही टीम का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा।
कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में निरंतरता न होने के कारण अब फ्रेंचाइजी उनके भविष्य पर गंभीर मंथन कर रही है और माना जा रहा है कि LSG उन्हें रिलीज़ कर सकती है। टीम 2026 (IPL 2026) में किसी नए खिलाड़ी को कप्तानी सौंपकर नई शुरुआत करना चाहती है।
IPL 2026 का मेगा ऑक्शन कई खिलाड़ियों के लिए नए अवसर लेकर आने वाला है और फैंस के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर दोनों फ्रेंचाइजियां किस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपती हैं।
यह भी पढ़ें: खेल जगत में आया बड़ा भूचाल, 18 क्रिकेटरों ने अचानक लिया संन्यास