These 2 Great Players Of Team India Will Announce Their Retirement After The England Test Series

Team India: मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी आईपीएल खेल से नजर आ रहे हैं जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ होने वाली है जहां एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलेगा, पर इस बीच देखा जाए तो दो ऐसे भी खिलाड़ी है जो टेस्ट में कभी सबसे बेस्ट हुआ करते थे लेकिन अब यह खिलाड़ी इस फॉर्मेट से पूरी तरह गुमनाम हो चुके हैं.

इंग्लैंड दौरे के बाद अब इन खिलाड़ियों के पास संन्यास के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है जिन्होंने अब वापसी की सारी उम्मीदे छोड़ दी है. इन दोनों खिलाड़ियों ने खास कर टेस्ट मैच में ज्यादा कमाल दिखाया है और अगर इस फॉर्मेट में भी उनकी जगह नहीं बन पा रही है तो फिर अब उनकी वापसी लगभग नामुमकिन दिख रही है.

Team India: चेतेश्वर पुजारा

Team India

यह टीम इंडिया (Team India) के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें राहुल द्रविड़ के बाद सबसे बेस्ट माना जाता है, लेकिन लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका देने के कारण अब मैनेजमेंट इस खिलाड़ी पर बिल्कुल भी फोकस नहीं कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब टेस्ट सीरीज में इन्हें मौका नहीं मिला तो अब इस खिलाड़ी के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है.

पुजारा ने 103 टेस्ट मैच में 19 शतक और 35 अर्ध शतक की मदद से 7195 रन बनाए हैं. इसके बावजूद भी आज इस खिलाड़ी को इस फॉर्मेट से हमेशा दूर रखा जा रहा है और नए खिलाड़ियों की केवल टीम में एंट्री हो रही है.

अजिंक्य रहाणे

Team India

टेस्ट टीम में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर चुके अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए कई मौके पर ऐसी यादगार पारी खेली है, जो कभी भी भूल नहीं जा सकता टेस्ट क्रिकेट मैच खिलाड़ी के नाम 5000 से भी अधिक रन दर्ज है, लेकिन टीम इंडिया में इस वक्त कंपटीशन इतना ज्यादा बढ़ चुका है जिससे इस खिलाड़ी के लिए मौके मिलने मुश्किल है.

यही वजह है कि पिछले कई साल से यह खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर इंतजार कर रहे हैं लेकिन बीसीसीआई किसी भी सीरीज या दौरे पर इन खिलाड़ियों को अपने साथ नहीं लेना चाहती है. इस फॉर्मेट में ऐसा लगता है कि मैनेजमेंट ने अपनी एक परफेक्ट टीम का चुनाव कर लिया है.

Read Also: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान का हुआ ऐलान! रोहित-बुमराह नहीं, यमराज के घर से लौटे खिलाड़ी को मिली कमान