Indian Player: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जो कि अब रोमांचक मोड़ पर है। आपको बता दें, इस श्रृंखला के 3 मैच हो चुके है। जिसमें दोनों टीमें 1 -1 की बराबरी पर है। जबकि तीसरा मैच ड्रॉ रहा। अब श्रृंखला का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न (Melbourne Test) में खेला जाना है।
इस बीच भारतीय कंट्रोल बोर्ड एक्शन में नजर आ रही है। आपको बता दें, बीसीसीआई ने 2 भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) पर बैन लगा दिया हैं। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी और आखिर क्यों लगा इनपर बैन।
BCCI ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को किया बैन
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ समय पहले बड़ा एक्शन लेते हुए। संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाजों की लिस्ट जारी की थी। जिसके तहत भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) के गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके मनीष पांडे और श्रीजीत कृष्णन पर बीसीसीआई ने बैन लगाया है। दोनों खिलाड़ियों का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया है। ऐसे में पांडे को गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है।
पहले भी उठ चुके है सवाल
वहीं, श्रीजीत कृष्णन भी अब गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, उन्हें भी बीसीसीआई ने बैन कर दिया है। ये दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ का हिस्सा हैं। आपको बता दें, इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) के एक्शन को लेकर पहले भी सवाल उठे थे और श्रीजीत कृष्णन को बीसीसीआई ने बैन भी किया था।
यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट खत्म होते ही अश्विन की तरह संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, अचानक फैंस को देगा झटका
इन खिलाड़ियों पर लटकी तलवार
दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) दीपक हुड्डा, सौरभ दुबे और केसी करियप्पा को संदिग्ध एक्शन की लिस्ट में शामिल किया गया था, यानी इन तीनों खिलाड़ियों को फिलहाल बैन नहीं किया गया है, लेकिन इन खिलाड़ियों पर बैन का खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें, दीपक हुड्डा बल्लेबाज के साथ-साथ एक ऑफ स्पिनर भी हैं।