Asia Cup Team: एशिया कप 2025 की तैयारियों के बीच टीम इंडिया ने एक मजबूत स्क्वॉड उतारा है, जिसमें कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिला। हालांकि, इसी बीच दो खिलाड़ियों की किस्मत थोड़ी निराशाजनक साबित हुई है। एशिया कप टीम (Asia Cup Team) में शामिल किए गए दो भारतीय खिलाड़ी को अब बिना खेले ही भारत लौटना होगा।
दोनों को चयनकर्ताओं ने बड़े भरोसे के साथ टीम में जगह दी थी, लेकिन मैदान पर मौका नहीं मिल पाएगा। तो आइए जानते है कौन है ये दो खिलाड़ी…
मैदान में उतरे बिना भारत वापसी करेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी

1. रिंकू सिंह
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फिनिशर रिंकू सिंह का है। रिंकू सिंह पिछले कुछ समय से भारत के लिए बेहतरीन फिनिशर के रूप में उभरे हैं। आईपीएल और टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनकी धाकड़ बल्लेबाजी ने उन्हें खास पहचान दिलाई। उम्मीद थी कि एशिया कप (Asia Cup Team) जैसे बड़े टूर्नामेंट में उन्हें भी मौका मिलेगा, लेकिन मिडिल ऑर्डर में पहले से ही सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी मौजूद है।
ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बैकअप विकल्प के तौर पर रखा और इसी वजह से वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह बिना मैदान पर उतरे ही भारत वापसी कर करेंगे।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल से तलाक लेने के बाद धनश्री वर्मा की चमकी किस्मत, अब हर दिन कमा रहीं हैं लाखों
2. हर्षित राणा
इस लिस्ट में दूसरा नाम तेज गेंदबाज हर्षित राणा का है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से अपनी तेज गेंदबाजी और आक्रामक रवैये के दम पर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। चयनकर्ताओं ने उन्हें भविष्य की योजना का हिस्सा मानकर एशिया कप के स्क्वॉड (Asia Cup Team) में शामिल किया है, ताकि वह बड़े मंच का अनुभव ले सकें।
लेकिन टीम इंडिया के पास पहले से ही मुख्य विकल्प के रूप में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह मौजूद है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना नामुमकिन माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भट्ट परिवार में छाया मातम, मां का अचानक हुआ निधन, नहीं थम रहे किसी के आंसू