Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 7 साल के बाद होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट फरवरी – मार्च में दुबई और पाकिस्तान की सरजमीं पर खेला जाएगा। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेली गयी थी, जहाँ फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर पाकिस्तान ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।
अब भारत ने आगामी टूर्नामेंट में ख़िताब जीतकर इस हार का हिसाब बराबर करना चाहेगा। हालाँकि, इस बार भारतीय स्क्वाड में कई नए चेहरे जो पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेलेंगे। मगर इनमें से भी दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनसे सभी को काफी ज्यादा उम्मीद है।
इन दो खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजर
शुभमन गिल:
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने छोटे से करियर में काफी नाम कमा लिया है। खासतौर पर वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। यही वजह है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी उनसे काफी ज्यादा उम्मीद हैं, जो एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा।
25 साल के गिल ने अब तक खेले 47 ओडीआई मुकाबलों में 58.20 की शानदार औसत से 2328 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं।
अर्शदीप सिंह:
युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को वनडे क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने भारत के लिए केवल 8 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। मगर लिस्ट A क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। साथ ही डेथ ओवरों में उनकी बॉलिंग काफी अच्छी है और यही उनका स्क्वाड में चुना जाने का मुख्य कारण है। अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
आंकड़ों की बात करें तो अर्शदीप ने 8 वनडे में 24.08 की औसत से 12 विकेट हासिल किये हैं, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल है।
Champions Trophy के लिए भारतीय स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला