Team India : इस समय भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम सीधे अगले महीने 19 सितम्बर से शुरू हो रही बांग्लादेश के विरुद्ध 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा भारतीय टीम (Team India) के चयनकर्ता बहुत जल्द कर सकते है। इस दौरान फैंस के बीच टीम इंडिया के दो बड़े दिग्गज खिलाड़ी लेकर खूब चर्चा की जा रही है। फैंस का यह कहना है की भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी को बांग्लादेश सीरीज में अंतिम बार मौका दिया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका
टीम इंडिया (Team India) की आगामी टेस्ट शृंखला 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी। जिसको लेकर यह उम्मीद की जा रही है की भारतीय टीम के चयनकर्ता सितंबर के पहले हफ्ते तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यी दल का ऐलान कर सकते है।
इस दौरान फैंस द्वारा यह संभावना व्यक्त की जा रही है की आगामी टेस्ट शृंखला में टीम इंडिया के दो धाकड़ खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को अंतिम बार टेस्ट फॉर्मेट में मौका दिया जा सकता है। अगर वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उन्हे न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी चयनित किया जा सकता है। फैंस इस तरह की संभावना व्यक्त कर रहे है।
यह भी पढ़ें : हुआ कन्फर्म ! रोहित शर्मा से छिनेगी टेस्ट की कप्तानी, अब ये दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम इंडिया नया कप्तान
कुछ इस तरह रहा है दोनों का टेस्ट करियर
19 सितंबर से खेली जाने वाली भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। कुछ फैंस इस तरह की संभावना व्यक्त कर रहे है। अगर हम इन दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इनके आंकड़े लाजवाब रहे है।
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 7195 रन बनाएं है, इस दौरान इनके बल्ले से 19 शतक निकले है। वहीं अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 85 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 5077 रन बनाएं है, इस दौरान इनके बल्ले से 12 शतक निकले है।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 से पहले केएल राहुल का बड़ा कारनामा, खुद खिलाड़ियों की करेंगे नीलामी, ऑक्शन को लेकर आया नया शेड्यूल