These 2 Legendary Players Will Decide To Retire After Champions Trophy
Champions Trophy

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। मगर सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इन्तजार कर रहे हैं। यह मेगा इवेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा और इसके लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। इन सभी चर्चाओं के बीच फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। इस आगामी टूर्नामेंट (Champions Trophy) के साथ ही दो दिग्गज खिलाड़ी अपना करियर भी समाप्त कर सकते हैं।

ये दो दिग्गज लेंगे संन्यास

रोहित शर्मा :

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा पिछले लम्बे समय से खराब प्रदर्शन दिखा रहे हैं। घरेलू सरजमी पर न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे बतौर बल्लेबाज और कप्तान बुरी तरह फ्लॉप हुए। ऐसे में उनकी कप्तानी से हटाने की मांग काफी तेज हो रही है। यही वजह है कि खुद हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के बाद संन्यास की घोषणा कर दें। वे इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही फैंस को अपने इस तरह के फैसले से झटका दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान को नहीं लगा चाकू, एक्टर ने पब्ल‍िक स्टंट के लिए किया ड्रामा, सामने आई बड़ी सच्चाई

विराट कोहली:

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से रह – रह रन निकल रहे हैं। उनकी फॉर्म में निरंतरता नजर नहीं आ रही है। ऐसे में वे भी लगातार आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। इसके अलावा हाल ही में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के परिवार को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किये हैं। वहीं, विराट का अपने परिवार से जुड़ाव किसी से छुपा नहीं है। वे चंद घंटों की छुट्टी मिलने पर भी अपनी फैमिली से मिलने पहुंच जाते हैं। ऐसे में नए नियमों से तंग आकर वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पहले टी20 में इंग्लैंड को धूल चटाने के बावजूद भारत नहीं जीत पाएगा सीरीज, इस वजह से हारनी पड़ेगा श्रृंखला